Advertisement
रांची : जीवन में चुनौतियां कभी समाप्त नहीं होती : लिंडा
धुमकुड़िया-2018 में जुटे आदिवासी युवा रांची : आदर्श आदिवासी विकास सरना समिति व सरना यूथ वेलफेयर ग्रुप द्वारा संगम गार्डेन, मोरहाबादी में धुमकुड़िया-2018 का आयोजन किया गया़ इस आदिवासी संवाद शृंखला में आइपीएस अजय लिंडा ने कहा कि जीवन में चुनौतियां कभी भी समाप्त नहीं होती, इसलिए उनके बीच ही अपना लक्ष्य हासिल करना है़ […]
धुमकुड़िया-2018 में जुटे आदिवासी युवा
रांची : आदर्श आदिवासी विकास सरना समिति व सरना यूथ वेलफेयर ग्रुप द्वारा संगम गार्डेन, मोरहाबादी में धुमकुड़िया-2018 का आयोजन किया गया़
इस आदिवासी संवाद शृंखला में आइपीएस अजय लिंडा ने कहा कि जीवन में चुनौतियां कभी भी समाप्त नहीं होती, इसलिए उनके बीच ही अपना लक्ष्य हासिल करना है़ युवा मेहनत से न भागें, क्योंकि इसका कोई विकल्प नहीं है़ उन्होंने युवाओं को अपनी क्षमता की सही पहचान और बिना हारे आगे बढ़ने के लिए टिप्स दिये़
दिल्ली विवि की प्राध्यापक आयशा उरांव ने ‘आदिवासी दर्शन और मेटाफिजिक्स’ व ‘मिशेल फूको के शक्ति विभाजन’ के संदर्भ में जानकारी दी़
रेडिसन ब्लू के एक्जिक्यूटिव शेफ रामचंद्र उरांव ने आदिवासी खाद्य पदार्थों में मौजूद पोषण के बारे में बताया़ वहीं, आदर्श आदिवासी विकास सरना समिति के अध्यक्ष संजय कुजूर ने सरना व पड़हा व्यवस्था से जुड़ी जानकारियां दीं. केंद्रीय विवि की प्राध्यापक डॉ मीनाक्षी मुंडा ने आदिवासी समाज में लिंग समानता का महत्व रेखांकित किया़ प्रतिभागियाें ने डिबडीह पुस्तकालय के लिए कई भी किताबें दी़
कुड़ुख पत्रिका ‘बकहुही’ व एप का लोकार्पण : इस अवसर पर डॉ नारायण उरांव व नागराज उरांव द्वारा तैयार एप व कुड़ुख पत्रिका ‘बकहुही’ का लोकार्पण भी हुआ़ सेमिनार का संचालन शिल्पी उरांव व अनुज बेसरा ने किया़ इस आयोजन में संगीता उरांव, मनीता उरांव, शशि कुजूर, बसंती उरांव, अनुप्रिया उरांव, फुलदेव भगत, प्रभु कुजूर, रोशन मुंडा, आशा रानी व शांता मणि कुजूर ने अहम योगदान दिया़
इन्होंने भी रखे विचार : इसके अतिरिक्त आदिवासी समाज और लेखन विषय पर संजीत कुजूर, पूर्णिमा उरांव, नमन सोरेन, अतुल खलखो, रोशन उरांव, सुमित टोप्पो, प्रवीण कच्छप, गणेश मांझी, पंकज भगत, समीर भगत, गुंजल इकिर मुंडा, मधुरिमा हेमरोम व कमला लकड़ा ने विचार रखे़ कानून व परंपरागत कानून के विषय पर राम उरांव व प्रेम मार्डी ने जानकारियां दी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement