37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : पुलिस ने सीडीआर निकाला कई लोगों से हुई पूछताछ

होटल संचालक हत्याकांड रांची : इटकी रोड के बजरा, बड़का टोली निवासी होटल संचालक व जमीन कारोबारी हत्या मामले में पंडरा पुलिस ने जांच तेज कर दी है. मृतक के मोबाइल का कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) निकाला गया है. गोली मारे जाने से पूर्व उनकी जिन लोगों से बातचीत हुई थी, पुलिस ने उनसे पूछताछ […]

होटल संचालक हत्याकांड
रांची : इटकी रोड के बजरा, बड़का टोली निवासी होटल संचालक व जमीन कारोबारी हत्या मामले में पंडरा पुलिस ने जांच तेज कर दी है. मृतक के मोबाइल का कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) निकाला गया है. गोली मारे जाने से पूर्व उनकी जिन लोगों से बातचीत हुई थी, पुलिस ने उनसे पूछताछ की है.
इसके अलावा मरने से पहले सामी मुंडा हेम्ब्रम ने पुलिस को छह-सात लोगों का नाम बताया था, जिनसे जमीन को लेकर उनका विवाद हो चुका है. पुलिस ने उन सभी लोगों से भी पूछताछ की है. सामी मुंडा के पुत्र विशाल हेम्ब्रम ने भी पुलिस को कुछ लोगों का नाम बताया है. पुलिस उनसे भी पूछताछ कर रही है. इतना ही नहीं मृतक सामी मुंडा के दोस्त बुधु उरांव से भी पुलिस ने कई जानकारी ली है, क्योंकि बुधु उरांव हमेशा उनके साथ रहते थे. पुलिस मुख्य रूप से जमीन विवाद के मामले को लेकर जांच कर रही है़
पुलिस को अहम सुराग मिले हैं. एक-दो दिनों के अंदर पुलिस निष्कर्ष पर पहुंच जायेगी. जल्द ही अारोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा़
अजीत कुमार विमल, डीएसपी, कोतवाली
रांची : पीएम के सचिव के भाई व आकाशवाणी के उदघोषक ओली मिंज के खाते से एक लाख रुपये साइबर अपराधियाें द्वारा ट्रांसफर किये जाने के मामले में पश्चिम बंगाल के आसनसोल से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.
ओली मिंज के खाते से आसनसोल के महाराष्ट्रा बैंक व देना बैंक के एटीएम से रुपये की निकासी की गयी है. जिसने रुपये की निकासी की थी, उस व्यक्ति का सीसीटीवी फुटेज रांची पुलिस ने निकलवा लिया था. उसी के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है़
गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले आेली मिंज के खाते से साइबर अपराधियों ने दो बार में 50-50 हजार रुपये ट्रांसफर किया था. इस संबंध में डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही एसएसपी अनीश गुप्ता ने मामले को गंभीरता से लिया था.
जांच में ओली मिंज के रुपये जिस खाते में ट्रांसफर किये गये थे, उसका पता पुलिस को चल गया था. इसके बाद जैसे ही उस खाता धारक ने रुपये की निकासी की, पुलिस ने बैंक से उसका सारा डिटेल निकाल लिया और उसे पकड़ लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद ही यह साफ होगा कि पकड़े गये व्यक्ति की इस मामले में क्या भूमिका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें