22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : जमीन कारोबारी को मारी गोली, घायल

रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के एयरपोर्ट रोड में आर्मी कैंप के पास अपराधियों ने कार सवार युवक संजीव पांडेय (जमीन कारोबारी) को गोली मार दी. गोली संजीव पांडेय के हाथ में लगी है. संजीव पांडेय ने जगन्नाथपुर थानेदार अनूप कर्मकार को घटना की सूचना दी. इसके बाद संजीव कार चलाते हुए हिनू चौक के […]

रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के एयरपोर्ट रोड में आर्मी कैंप के पास अपराधियों ने कार सवार युवक संजीव पांडेय (जमीन कारोबारी) को गोली मार दी. गोली संजीव पांडेय के हाथ में लगी है. संजीव पांडेय ने जगन्नाथपुर थानेदार अनूप कर्मकार को घटना की सूचना दी. इसके बाद संजीव कार चलाते हुए हिनू चौक के पास पहुंचे. जगन्नाथपुर थाना प्रभारी भी हिनू चौक के पास पहुंचे और संजीव को राज अस्पताल में भर्ती कराया. गुरुवार की शाम 6.30 बजे बाइक सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.
अस्पताल में संजीव पांडेय ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि घटना के दौरान वह कार ड्राइव करते हुए एयरपोर्ट से हेथू की ओर जा रहे थे. कार का शीशा खुला हुआ था. इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने उनका पीछा किया और कार रोकने का प्रयास किया. जब मैंने कार नहीं रोकी, तब युवकों ने गाली-गलौज की, फिर बाइक सवार युवकों ने कार को ओवरटेक कर मुझ पर गोली चला दी.
गोली उसके मेरे हाथ में लगी. इधर, पुलिस ने बाइक सवार युवकों के बारे में संजीव पांडेय से पूछताछ की. संजीव ने आरंभिक पूछताछ में बाइक सवार को पहचाने की बात से इनकार किया है. पुलिस घटना स्थल के आस-पास के लोगों से भी पूछताछ कर घटना के बारे जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.
पुलिस के अनुसार, संजीव पांडेय एकता नगर हटिया का रहने वाला है. वह जमीन कारोबार से भी जुड़ा है. छोटी-मोटी जमीन की खरीद-बिक्री करता है. उसके खिलाफ जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में पहले से जगन्नाथपुर थाना में केस दर्ज है. केस कोर्ट की शिकायतवाद के आधार पर दर्ज किया गया था. उक्त मामले में संजीव पूर्व में ही पुलिस को यह बता चुका है कि वह जमीन दिला चुका है, फिर भी उसे झूठे केस में फंसाया जा रहा है.
रांची/रातू :गाड़ीगांव निवासी जमीन कारोबारी की हत्या करने की सुपारी देने वाले मास्टरमाइंड जेवियर कच्छप व सुपारी लेने वाले सुनील अरुण गाड़ी व रजत तिड़ू को गिरफ्तार किया गया है़ इन लोगों ने पीएलएफआइ से मिल कर हत्या की साजिश रची थी.
इसके पूर्व हत्या करने आ रहे छह पीएलएफआइ उग्रवादियों की गिरफ्तारी हो चुकी है़ रातू पुलिस ने उन्हें जेल भेजा था़ जेवियर कच्छप का गांव में ही जमीन विवाद चल रहा था. जमीन पर दूसरा पक्ष भी अपना दावा करता था. उसी को रास्ते से हटाने के लिए जेवियर ने सुनील अरुण गाड़ी को सुपारी दी. इसने धनईसोसो के रजत तिड़ू को सुपारी दी दी. उसने पीएलएफआइ उग्रवादियों को सुपारी दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें