Advertisement
रांची : रेडक्रॉस सोसाइटी की रांची जिला कमेटी भंग, 31 जनवरी तक चुनाव
जिला उपाध्यक्ष की रिपोर्ट पर उपायुक्त ने की कार्रवाई तय मापदंड के अनुरूप नहीं चल रहा था सोसाइटी का काम-काज नयी कमेटी का गठन होने तक उप समाहर्ता को दी गयी संस्थान की जिम्मेवारी रांची : उपायुक्त राय महिमापत रे ने बुधवार को रेडक्राॅस सोसाइटी की रांची जिला कमेटी को भंग कर दिया है. साथ […]
जिला उपाध्यक्ष की रिपोर्ट पर उपायुक्त ने की कार्रवाई
तय मापदंड के अनुरूप नहीं चल रहा था सोसाइटी का काम-काज
नयी कमेटी का गठन होने तक उप समाहर्ता को दी गयी संस्थान की जिम्मेवारी
रांची : उपायुक्त राय महिमापत रे ने बुधवार को रेडक्राॅस सोसाइटी की रांची जिला कमेटी को भंग कर दिया है. साथ ही 31 जनवरी तक चुनाव कराने का आदेश दिया है. नयी कमेटी के गठन होने तक उप समाहर्ता सह सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी को प्रशासक की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. अपर जिला दंडाधिकारी सह सोसाइटी के रांची जिला उपाध्यक्ष की रिपोर्ट को बाद उपायुक्त ने उक्त कार्रवाई की है.
उपाध्यक्ष ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि सोसाइटी का कार्य तय मापदंड के अनुरूप नहीं चल रहा है. बैठक की कार्रवाई में सदस्यों से हस्ताक्षर भी नहीं कराये जा रहे हैं. सोसाइटी में कार्यरत कर्मियों को नियमित वेतन का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है. सोसाइटी के नियमावली में स्पष्ट है कि सोसाइटी का एक सचिव होगा. इसकी नियुक्ति शाखा की कार्यकारिणी करेगी. लेकिन, कार्यकारिणी समिति के निर्णय के बगैर ही सचिव के पद पर सोसाइटी के ही एक सदस्य उषा नारसरिया की नियुक्ति कर दी गयी.
सोसाइटी के प्रबंध समिति के गठन के प्रक्रिया का भी नियम है, लेकिन इसका भी पालन नहीं किया गया है. इसके गठन के लिए प्रचार प्रसार करना और सभी सदस्यों को जानकारी देने का नियम है. लेकिन, सिर्फ एक समाचार पत्र में विज्ञप्ति देकर औपचारिकता पूरी कर ली गयी है.
सदस्यों को नहीं दी जाती है गतिविधियों की सूचना
रिपोर्ट में कहा गया है कि सोसाइटी में मतदान करने वाले सदस्यों की संख्या करीब 1500 है. मतदाता सूची में सभी के मोबाइल नंबर भी दर्ज हैं, लेकिन, किसी को इसकी सूचना नहीं दी गयी है. प्रबंध समिति की पहली बैठक में अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष एवं सचिव का चुनाव करने का प्रावधान है, लेकिन, इसका पालन नहीं किया गया. किस आधार पर अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और सचिव काम कर रहे हैं यह भी स्पष्ट नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement