Advertisement
चुनाव परिणामों के बाद : कांग्रेसियों ने मनाया जश्न, निकाला विजय जुलूस
कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष में उत्साह, भाजपा कार्यकर्ता निराश रांची : राजस्थान, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यालय में गहमा-गहमी का माहौल था. चुनाव में कांग्रेस का रुझान मिलने के बाद कार्यकर्ता प्रदेश कार्यालय में जुटने लगे. तीन राज्यों में बढ़त की शुरुआती खबर सुनते ही कार्यकर्ता नारे लगाने लगे. इसके बाद गाजे-बाजे […]
कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष में उत्साह, भाजपा कार्यकर्ता निराश
रांची : राजस्थान, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यालय में गहमा-गहमी का माहौल था. चुनाव में कांग्रेस का रुझान मिलने के बाद कार्यकर्ता प्रदेश कार्यालय में जुटने लगे. तीन राज्यों में बढ़त की शुरुआती खबर सुनते ही कार्यकर्ता नारे लगाने लगे.
इसके बाद गाजे-बाजे के साथ पार्टी कार्यालय से विजय जुलूस निकाला गया. विजय जुलूस अलबर्ट एक्का चौक होते हुए शहीद चौक, गांधी चौक, श्रद्धानंद रोड होते हुए पुन: कांग्रेस भवन पहुंचा. इस क्रम में कार्यकर्ताओं द्वारा रांची विश्वविद्यालय एवं अलबर्ट एक्काचौक पर जम कर आतिशबाजी की गयी और मिठाइयां बांटी गयी. कार्यकर्ताओं ने अलबर्ट एक्का की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया.
महानगर अध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि जनता ने नरेंद्र मोदी के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. 2019 के फाइनल के पूर्व सेमीफाइनल में भाजपा चारों खाने चित हो गयी है. मोदी-शाह की जोड़ी द्वारा कांग्रेस मुक्त भारत का सपना देखा गया था, परंतु जनता के साथ इनके द्वारा विश्वासघात करने के कारण जनता ने कांग्रेस में अपना भरोसा जता दिया है.
प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि राहुल गांधी ने अपनी सर्वश्रेष्ठता साबित की है. भाजपा नेताओं का घमंड, खुद को सुपीरियर समझना, कांग्रेस मुक्त भारत की बात करना, सामने वाले को अपमानित करना जैसे भाजपा के कृत्यों पर जनता का प्रहार है. कांग्रेस नेता विनय सिन्हा दीपू ने कहा कि झारखंड में भी चुनाव परिणाम का व्यापक असर देखने को मिलेगा. 2019 के चुनाव में केंद्र व राज्य से भाजपा का सफाया होगा.
विजय जुलूस में सुनील सिंह, सुबोध गुप्ता, आभा सिन्हा, उदय प्रताप, सोनाल शांति, पूर्णिमा सिंह, ज्योति सिंह मथारू, योगेंद्र सिंह, रण विजय सिंह, अमरेंद्र सिंह, वसीम राज, दीपक ओझा, सोनी नायक, किशन अग्रवाल, कमल ठाकुर, सतीश पांडेय, कुमार रोशन, जय सिंह लुखंड, मो अरशद, विनोद शर्मा, गुलाम सरवर पिंकू, गौतम उपाध्याय, सोनाल शांति समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे. इधर, चुनाव परिणाम आने के बाद धुर्वा सेक्टर बाजार, हरमू चौक, डोरंडा, मोरहाबादी अंतू चौक, पिस्का मोड़, किशोरगंज चौक, हिंदपीढ़ी समेत कई जगहों पर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया.
सहयोगियों के बीच साख बढ़ी, झारखंड में अब गोलबंदी के लिए लगायेंगे जोर
रांची : पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों से कांग्रेस उत्साहित है. कांग्रेस चार्ज हुई है. इस चुनाव परिणाम का असर दूरगामी होगा. आनेवाले समय में झारखंड में भी राजनीतिक फिजां बदलने की कोशिश होगी. एक साथ छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेसी पुनर्जन्म का लाभ झारखंड जैसे राज्यों में भी लेने की कोशिश होगी. कांग्रेस इन राज्यों में सरकार विरोधी लहर में सवार थी. झारखंड में भी इसे अंडर करंट के सहारे कांग्रेसी चुनावी रुख बदलने की कोशिश करेंगे. पिछले चार वर्षों में लगातार मुंह की खा रही कांग्रेस का मनोबल इन तीन राज्यों के फतह के बाद बढ़ा है.
यूपीए फोल्डर में अपने सहयोगी दलों के बीच अब कांग्रेस की सुनी जायेगी. झारखंड में कांग्रेस की कोशिश होगी कि वह अपने नेतृत्व में सहयोगी दलों को समेटे. इसके लिए कांग्रेस मुहिम में जुटेगी. झामुमो, झाविमो, राजद सहित दूसरे छोटे दलों को साथ लेकर महागठबंधन बनाने की कोशिश होगी. कांग्रेस इसमें सफल रही, तो झारखंड में राजनीति का गणित भी बदल सकता है. राजनीतिक हवा का रुख बदला, तो भाजपा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
क्षेत्रीय दल कर रहे थे बार्गेन
पिछले कई वर्षों से कांग्रेस तरीके के जीत का मुंह नहीं देख पा रही थी. ऐसे में सहयोगी क्षेत्रीय दल बढ़त में थे. क्षेत्रीय दलों की शर्त पर कांग्रेस बात कर रही थी. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस को इस बार्गेन से मुक्ति मिल सकती है.
झामुमो-झाविमो को साथ लाने की चुनौती
झारखंड में झामुमो और झाविमो को साथ लाने की चुनौती है. चुनाव परिणाम के बाद विपक्षी दलों का भरोसा हासिल करने में कांग्रेस कामयाब रही है. ऐसे में कांग्रेस के आला नेताओं ने झामुमो और झाविमो के साथ ले आया, तो रास्ते का बड़ा रोड़ा साफ हो सकता है.
सीट बंटवारे में कांग्रेस दिखायेगी तेवर
कांग्रेस पहले से ही लोकसभा चुनाव में झारखंड में ज्यादा सीटों की दावेदारी कर रही है. अब कांग्रेस का दावा और मजबूत होगा. झारखंड में लोकसभा की 14 सीटों पर कांग्रेस का दावा सात से आठ सीटों पर है. इसको लेकर किचकिच भी है. लेकिन, कांग्रेस देश स्तर पर विपक्षी दलों के हो रहे गठबंधन के सहारे रास्ता निकालने की कोशिश करेगी.
रांची : कांग्रेसियों ने की पूजा अर्चना, जलाये घी के दिये
रांची : पांच राज्यों के आये चुनाव परिणाम से उत्साहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जश्न मनाया. इंटक के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद लालपुर चौक पर घी के दिये जलाये. जमकर आतिशबाजी की गयी.
इस दौरान कार्यकर्ताओं के बीच मिठाई बांटी गयी. मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की वादाखिलाफी को जनता ने नकार दिया है. राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि मध्य भारत के राज्यों ने राहुल गांधी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में एक वर्ष पूरा करने पर तोहफा दिया है. लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जुमलेबाजी को समझ चुकी है.
अजय राय ने कहा कि झारखंड में आज चुनाव हो जाये, तो भाजपा का सफाया हो जायेगा. कांग्रेस की जीत पर पूर्व सांसद रामेश्वर उरांव, रवींद्र सिंह, केशव महतो कमलेश, गीता कोड़ा, अरुण उरांव, राजेश गुप्ता छोटू, राकेश किरण महतो, डॉ तौसिफ, डॉ विनोद सिंह, गुंजन सिंह, अमिताभ रंजन, संतोष कुमार सोनी, दीपक कुमार, प्रो महकम महतो, विनोद भास्कर समेत कई नेताओं ने हर्ष जताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement