13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : पार्टी कार्यालय में दिनभर देखते रहे रुझान, मायूस हुए भाजपाई

रांची : पांच राज्यों के चुनाव नतीजे ने भाजपाइयों को निराश किया़ मंगलवार को पार्टी कार्यालय में हर दिन की तरह गहमागहमी नहीं थी़ दिन भर पार्टी कार्यालय में भाजपा नेता और कार्यकर्ता आंखें गड़ाये बैठे थे़ सुबह से ही पांचाें राज्य के चुनाव नतीजे पर नजर थी़ खास कर छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान […]

रांची : पांच राज्यों के चुनाव नतीजे ने भाजपाइयों को निराश किया़ मंगलवार को पार्टी कार्यालय में हर दिन की तरह गहमागहमी नहीं थी़ दिन भर पार्टी कार्यालय में भाजपा नेता और कार्यकर्ता आंखें गड़ाये बैठे थे़ सुबह से ही पांचाें राज्य के चुनाव नतीजे पर नजर थी़ खास कर छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के चुनाव परिणाम को लेकर उत्सुक थे़
राेमांचकारी चुनाव परिणाम के साथ नेताओं के विश्लेषण भी बदल रहे थे़ कभी उम्मीद बन रही थी, तो कभी उम्मीद टूटती रही़ मध्यप्रदेश के रोचक मुकाबले को लेकर भाजपा नेताओं में देर शाम तक संशय बना रहा़ हाल के वर्षों में चुनावी परिणाम के बाद गाजे-बाजे के साथ निकले भाजपाइयों को मायूसी हाथ लगी.
भाजपा कार्यालय में पार्टी नेता दीपक प्रकाश, प्रदीप वर्मा, आदित्य साहू, शिवपूजन पाठक सहित कई नेता पहुंचे थे़ पार्टी के प्रवक्ता टीवी चैनलों में व्यस्त रहे़ धूमधड़ाके से पार्टी दूर रही़ भाजपा कार्यालय की खामोशी चुनाव परिणाम के असर को बयां कर रही थी़
नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा : गिलुवा
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कहा है कि लोकतंत्र में जनता का जनादेश सर्वोपरि है़ भाजपा को लोकतांत्रिक मूल्यों और संस्थाओं पर पूरा भरोसा है़ हम वैसे दलों की तरह नहीं हैं, जो हार के बाद लोकतांत्रिक संस्थाओं पर प्रश्न चिह्न खड़ा करे़ं भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी अपनी नीतियों व कार्यक्रमों से संतुष्ट है़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है़ भाजपा लोकसभा चुनाव में झारखंड की सभी 14 सीटों पर चुनाव जीतेगी़ भाजपा चुनाव जीत कर पुन: केंद्र में मजबूत सरकार बनायेगी़
कांग्रेस ने वोटरों को कंफ्यूज किया : वर्णवाल
भाजपा प्रवक्ता दीनदयाल वर्णवाल ने कहा है कि जनता जनार्दन के फैसले सर्वोपरि हैं. कांग्रेस वोटर को कंफ्यूज करने में कामयाब रही, जिसका खामियाजा हमें मिला़ 60 वर्षों से कांग्रेस वोटर को कंफ्यूज करती रही है़
देश को गर्त में ले जाने का काम किया है़ भाजपा भविष्य में और भी उत्साह के साथ जनता की सेवा करेगी़ हम 15 वर्षों से इन राज्यों में जनता की उम्मीद पर खरा उतरते रहे हैं. आनेवाले लोकसभा चुनाव में भाजपा जनता का विश्वास हर हाल में जीतेगी़ देश की जनता को नरेंद्र मोदी पर विश्वास है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें