रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक (पीजीटी) प्रतियोगिता के अनुशंसित अभ्यर्थियों में से 133 अभ्यर्थियों को रांची जिला में पदस्थापन किया जायेगा. सोमवार को देर शाम तक स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा रांची जिले को नियुक्ति पत्र नहीं भेजा गया था. नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के लिए डीइअो रजनीकांत वर्मा ने अनुमंडलीय शिक्षा पदाधिकारी ज्योति टोप्पो को अधिकृत किया है. वह पिछले दो दिन से नियुक्ति पत्र प्राप्त करने का प्रयास कर रही हैं.
इस संबंध में डीइअो श्री वर्मा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि हमें आज तक नियुक्ति पत्र नहीं मिला है. कहा गया कि 11 दिसंबर को नियुक्ति पत्र मिल जायेगा. नियुक्ति पत्र मिलते ही मंगलवार को अभ्यर्थियों को बुला कर साैंप दिया जायेगा. सोमवार को चयनित व अनुशंसित अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र लेने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमे हुए थे.