18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : एक शिक्षक निलंबित दो पर होगी कार्रवाई

रांची : कैंब्रियन स्कूल, काठीटांड़ रातू की 10वीं कक्षा के छात्र के साथ हुई मारपीट की घटना की पुष्टि होने के बाद स्कूल प्रबंधन ने एक शिक्षक को निलंबित कर दिया है. वहीं, दो अन्य शिक्षकों पर भी कार्रवाई का निर्देश स्कूल प्रबंधन को रांची चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने दिया है. ज्ञात हो कि 20 […]

रांची : कैंब्रियन स्कूल, काठीटांड़ रातू की 10वीं कक्षा के छात्र के साथ हुई मारपीट की घटना की पुष्टि होने के बाद स्कूल प्रबंधन ने एक शिक्षक को निलंबित कर दिया है. वहीं, दो अन्य शिक्षकों पर भी कार्रवाई का निर्देश स्कूल प्रबंधन को रांची चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने दिया है.
ज्ञात हो कि 20 नवंबर को छात्र की दादी ने सीडब्ल्यूसी को आवेदन देकर स्कूल के तीन शिक्षकों के खिलाफ अपने पोते के साथ मारपीट किये जाने का आरोप लगाया था. सीडब्ल्यूसी को लिखे पत्र में छात्र की दादी ने पटाखा फोड़ने का बहाना बनाकर छात्र के साथ मारपीट व प्रताड़ित करने का आरोप भी शिक्षकों पर लगाया था. बच्चे का इलाज कराना पड़ा. इसके बाद सीडब्ल्यूसी ने स्कूल की प्राचार्य को अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया था.
तीन सदस्यीय जांच कमेटी ने आरोप सही पाया
सीडब्ल्यूसी के निर्देश पर स्कूल प्रबंधन ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनायी थी. सीडब्ल्यूसी के अनुसार जांच कमेटी ने तीनों शिक्षकों पर लगे आरोप को सही पाया. इसके बाद जो सबसे प्रमुख आरोपी थे, उन पर प्रबंधन ने फौरन कार्रवाई की. दो अन्य शिक्षकों पर भी अलग से रिपोर्ट मांगी गयी है. सीडब्ल्यूसी की अध्यक्ष रूपा कुमारी ने कहा है कि दोनों शिक्षकों पर भी कार्रवाई होगी. वहीं, जांच कमेटी ने छात्र द्वारा खाली कक्षा में पटाखा फोड़े जाने की बात को भी सही कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें