17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : आदिवासी विद्यार्थी के हाथ होगी रांची विवि छात्र संघ की कमान, जोड़-तोड़ में लगे छात्र संगठन

रांची : रांची विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में पांच पदों के लिए 12 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र जमा किया. स्क्रूटनी में सभी नामांकन पत्र सही पाये गये. उम्मीदवार शनिवार को शाम चार बजे तक अपना नाम वापस ले सकते हैं. शाम पांच बजे उम्मीदवारों के नाम की फाइनल लिस्ट जारी कर दी जायेगी. अध्यक्ष […]

रांची : रांची विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में पांच पदों के लिए 12 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र जमा किया. स्क्रूटनी में सभी नामांकन पत्र सही पाये गये. उम्मीदवार शनिवार को शाम चार बजे तक अपना नाम वापस ले सकते हैं. शाम पांच बजे उम्मीदवारों के नाम की फाइनल लिस्ट जारी कर दी जायेगी. अध्यक्ष पद के सभी तीन प्रत्याशी अनुसूचित जनजाति के हैं. ऐसे में रांची विश्वविद्यालय छात्र संघ का अगला अध्यक्ष एसटी वर्ग का होना तय है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जहां अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव व उप सचिव सभी पांचों पद के लिए समर्थित प्रत्याशी मैदान में उतरा है, वहीं आदिवासी छात्र संगठन ने अध्यक्ष, संयुक्त सचिव व उप सचिव पद के लिए व आजसू ने उपाध्यक्ष व सचिव पद के लिए अपना प्रत्याशी दिया है.
अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए तीन-तीन व संयुक्त सचिव, सचिव व उपसचिव पद के लिए दाे-दो नामांकन हुआ है. अध्यक्ष पद के लिए कुलपति मुंडा व सचिव के लिए विनीता कुमारी ने भी अपना नामांकन पत्र जमा किया है. प्रत्याशी 11 दिसंबर शाम चार बजे तक प्रचार कर सकते हैं. 13 दिसंबर को दस से चार बजे तक विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभाग में चुनाव होगा. चुनाव के बाद मतगणना होगी. 13 दिसंबर को ही विजयी प्रत्याशियों का शपथ ग्रहण होगा.
  • पांच पदों के लिए 12 प्रत्याशियों ने जमा किये नामांकन पत्र, स्क्रूटनी में सभी सही पाये गये
  • अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए तीन-तीन, सचिव, संयुक्त सचिव व उप सचिव के लिए दो-दो नामांकन
  • प्रत्याशी आज शाम चार बजे तक वापस ले सकते है नाम, पांच बजे जारी होगी फाइनल लिस्ट
विद्यार्थी परिषद के समर्थित प्रत्याशी
नाम पद
अध्यक्ष नेहा मार्डी
उपाध्यक्ष कुणाल शर्मा
सचिव सौरभ बोस
उप सचिव अंकिता रंजन
संयुक्त सचिव सौरभ कुमार
आजसू समर्थित प्रत्याशी
नाम पद
उपाध्यक्ष पंचम मुंडा
सचिव सोनू कुमार पंडित
आदिवासी छात्र संघ समर्थित प्रत्याशी
अध्यक्ष संदीप उरांव
संयुक्त सचिव निलेश लकड़ा
उप सचिव जीवंती सोरेन
इनकी देखरेख में हो रहा है छात्र संघ चुनाव
विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव निर्वाची पदाधिकारी डॉ एसएनएल दास, कोर कमेटी के सदस्य डॉ बीआर झा, डॉ आरके झा, डॉ उदय कुमार, डॉ सुशील अंकन, डॉ पीके झा, डॉ ब्रजेश, डॉ जीसी साहू और डॉ प्रदीप अधिकारी की देखरेख में हो रहा है.
पीजी छात्र संघ चुनाव के चार प्रत्याशी मैदान में : रांची विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर छात्र संघ चुनाव में विजयी पांच में चार छात्र प्रतिनिधि विवि छात्र संघ चुनाव में उम्मीदवार हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समर्थित छात्र प्रतिनिधि नेहा मार्डी विवि छात्र संघ चुनाव में विद्यार्थी परिषद की अध्यक्ष की उम्मीदवार हैं.
संदीप उरांव ने आदिवासी छात्र संघ के समर्थन से अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र जमा किया है. आजसू के समर्थन से पंचम मुंडा उपाध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा पीजी छात्र संघ चुनाव में उप सचिव कुलपति मुंडा ने भी अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र जमा किया है.
एक पद पर जीत के लिए चाहिए 41 वोट
रांची : रांची विवि के कॉलेज व पीजी विभाग छात्र संघ चुनाव के बाद अब विवि स्तर के चुनाव की तैयारी हो रही है. शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गयी. विद्यार्थी परिषद ने सभी पांच पदों पर अपना प्रत्याशी उतरा है. वहीं आजसू व आदिवासी छात्र संगठन ने रणनीति के तहत सभी पदों पर अपने प्रत्याशी नहीं उतारे. आदिवासी छात्र संघ ने जहां अध्यक्ष, संयुक्त सचिव व उप सचिव पद के लिए अपना प्रत्याशी दिया है, वहीं आजसू ने उपाध्यक्ष व सचिव पद के लिए अपना उम्मीदवार दिया है.
ऐसे में दोनों छात्र संगठन एक-दूसरे की मदद करेंगे. वर्तमान संख्या को देखा जाये तो दोनों के समर्थन से जीते हुए प्रत्याशी की संख्या भी 35 की संख्या को पार नहीं कर पा रही है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 42 छात्र प्रतिनिधि होने का दावा कर रही है. परिषद भी अपने छात्र प्रतिनिधि को एकजुट करने में लगी हुई है. इसके अलावा रांची वीमेंस कॉलेज के दो व मारवाड़ी कॉलेज के दो छात्र प्रतिनिधि पर भी दोनों गुटों की नजर है. ऐसे में सभी छात्र संगठन अपने छात्र प्रतिनिधि को संभालने के साथ-साथ विरोधी छात्र प्रतिनिधि को भी अपनी तरफ करने में लगे हैं, जिससे कि उनकी संख्या बढ़ सके.
  • विद्यार्थी परिषद ने किया है 80 में से 42 छात्र प्रतिनिधि होने का दावा
  • आदिवासी छात्र संघ व आजसू ने रणनीति के तहत तीन व दो पद के लिए उतारे प्रत्याशी
  • एनएसयूआइ ने अभी तक किसी को नहीं दिया समर्थन का आश्वासन
मारवाड़ी कॉलेज के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष झारखंड छात्र संघ के साथ
झारखंड छात्र संघ के अध्यक्ष एस अली ने कहा है कि मारवाड़ी कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष मो अासिफ व उपाध्यक्ष मो कासीफ झारखंड छात्र संघ के समर्थित उम्मीदवार थे. दोनों झारखंड छात्र संघ के साथ हैं. उल्लेखनीय है कि दोनों को झारखंड छात्र मोर्चा ने अपना छात्र प्रतिनिधि बताया था.
आजसू ने किया दो सीटों पर जीत का दावा
रांची. आजसू ने रांची विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में उपाध्यक्ष व सचिव दोनों पदों पर अपने प्रत्याशी की जीत का दावा किया है. आजसू के प्रदेश चुनाव प्रभारी हरीश कुमार ने कहा है कि चुनाव जीतने के लिए पर्याप्त संख्या उनके पास है. उन्होंने कहा है कि आजसू विश्वविद्यालय में छात्रों को तोड़ने का नहीं जोड़ने का कार्य करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें