Advertisement
रांची : साहेबगंज में लॉजिस्टिक हब के लिए 250 एकड़ जमीन चिह्नित हुई
रांची : साहेबगंज में लॉजिस्टिक हब बनाने के लिए 250 एकड़ भूमि चिह्नित की गयी है. जमीन लेने की कार्रवाई भारतीय जल मार्ग प्राधिकरण कर रहा है. राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग को जमीन उपलब्ध कराने के लिए लिखा जायेगा. उपायुक्त के स्तर पर भी इस मामले में कार्रवाई की गयी है. जमीन मिलते […]
रांची : साहेबगंज में लॉजिस्टिक हब बनाने के लिए 250 एकड़ भूमि चिह्नित की गयी है. जमीन लेने की कार्रवाई भारतीय जल मार्ग प्राधिकरण कर रहा है.
राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग को जमीन उपलब्ध कराने के लिए लिखा जायेगा. उपायुक्त के स्तर पर भी इस मामले में कार्रवाई की गयी है. जमीन मिलते ही लॉजिस्टिक हब बनाना शुरू करा दिया जायेगा. यहां पर मल्टी मॉडल टर्मिनल भी बनाया जा रहा है. साहेबगंज गंगा नदी हल्दिया व वाराणसी से जुड़ेगा. प्राधिकरण की योजना है कि यहां से जल मार्ग के माध्यम से माल दूसरे स्थानों पर पहुंचाया जाये.
कैसा होगा लॉजिस्टिक हब : केंद्रीय सड़क, परिवहन व जल मार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने देश में जल मार्ग तैयार करने का निर्देश दिया है.इसके तहत झारखंड के साहेबगंज में भी योजना के क्रियान्वयन के लिए प्रस्ताव तैयार हुआ था. यह प्रयास हो रहा है कि साहेबगंज को बड़ा बंदरगाह बनाया जाये, ताकि यहां से ज्यादा से ज्यादा मात्रा में सामानों को जल मार्ग के माध्यम से दूसरे जगहों पर भेजा जाये. केंद्रीय मंत्री का मानना है कि सड़क मार्ग की तुलना में जल मार्ग से ढ़ुलाई (लॉजिस्टिक) खर्च काफी सस्ता व आसान है. ऐसे में यहां मालों की ढ़ुलाई का हब तैयार होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement