इटकी : मल्टी गांव में बुधवार को प्रखंडस्तरीय जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें ग्रामीणों की कई शिकायतों का ऑन द स्पॉट निराकरण किया गया. अन्य शिकायतों को संबंधित विभाग को अनुशंसा के साथ भेजा गया. जनता दरबार का उद्घाटन विधायक गंगोत्री कुजूर ने किया.
मौके पर प्रखंड के जिप सदस्य लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव, 20 सूत्री के अध्यक्ष राजेश्वर महतो, मनरेगा के लोकपाल लक्ष्मी कांत, एनइपी के निदेशक श्रीपति गिरी, बीडीओ पंकज कुमार, बीएसओ अजय कुमार सिंह, थाना प्रभारी राम अवतार, बीटीएम विकास तिर्की, राजाराम सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे. जनता दरबार में शिक्षा, बाल विकास, खाद्य आपूर्ति, कृषि, पशु पालन, स्वास्थ्य सहित विभिन्न बैंकों ने आम लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए प्रदर्शनी लगायी थी.
नामकुम में पेंशन संबंधी मामले अधिक आये
नामकुम. जिला प्रशासन की पहल पर बुधवार को नामकुम प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में जनता दरबार का आयोजन किया गया.
इस दौरान वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, खाद्यान्न वितरण, राशन कार्ड, जाति, आय व आवासीय प्रमाण पत्रों से संबंधित मामलों का त्वरित निष्पादन किया जाना था. हालांकि कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार में कमी के कारण जनता दरबार में जमीन से जुड़े आवेदन, विधवा पेंशन के लिए आवेदन तथा राशन कार्ड बनवाने व छूटे सदस्यों के नाम जुड़वाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए.
जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, कन्यादान योजना, स्वास्थ्य विभाग, लघु कुटीर उद्यम विभाग, तथा बैंक खाता खुलवाने के लिए एक भी आवेदन नहीं आया. इस मौके पर जिला प्रशासन की ओर से एडीएम नक्सल पूनम झा, बीडीओ देवदत्त पाठक, सीओ मनोज कुमार, प्रमुख रीता रजनी कुजूर, एलइओ रेणु कुमारी आदि उपस्थित थे.
