Advertisement
रांची : महंगा पड़ा महिला खिलाड़ी का मोबाइल छीनना, पीछा कर युवकों ने कर दी धुनाई
रांची : किशोरगंज स्थित होंडा वर्कशॉप के समीप खिलाड़ी सुनीता कुमारी का मोबाइल छीन कर भाग रहे अारोपी चतरा निवासी एरतजा को लोगों ने पकड़ लिया. पहले तो उसकी जम कर धुनाई की उसके बाद कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया़ घटना रविवार सुबह दस बजे की है. सुनीता कुमारी के बयान पर कोतवाली […]
रांची : किशोरगंज स्थित होंडा वर्कशॉप के समीप खिलाड़ी सुनीता कुमारी का मोबाइल छीन कर भाग रहे अारोपी चतरा निवासी एरतजा को लोगों ने पकड़ लिया.
पहले तो उसकी जम कर धुनाई की उसके बाद कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया़ घटना रविवार सुबह दस बजे की है. सुनीता कुमारी के बयान पर कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ बताया जाता है कि सुखदेवनगर के अानंद नगर निवासी सुनीता कुमारी खेलने के लिए जा
रही थी़ इस दौरान वह माेबाइल पर बात कर रही थी, तभी एक बाइक पर दो युवक आये और सुनीता के हाथ से मोबाइल छीन कर भागने लगे.
सुनीता ने शोर मचाया तो कुछ युवकों ने दोनों अपराधियों का पीछा किया़ रास्ते में एक जगह नाली का निर्माण हो रहा था, जिसे अपराधी देख नहीं सके और उनकी बाइक टकरा गयी जिससे वे लोग गिर गये़ उसी बीच पीछा कर रहे युवक वहां पहुंच गये़ हालांकि एक युवक फरार हो गया, जबकि एरतजा पकड़ा गया़ इसके बाद युवकों ने उसकी धुनाई कर दी और कोतवाली पुलिस को बुला कर उसे सौंप दिया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement