Advertisement
रांची : अल्पसंख्यक आयोग की बैठक से नदारद रहे अधिकतर निजी विद्यालयों के प्राचार्य
अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के नामांकन, छात्रवृत्ति व अन्य सुविधाओं को लेकर थी बैठक रांची : राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मो कमाल खान की अध्यक्षता में मंगलवार को निजी स्कूल के प्राचार्यों के साथ समीक्षात्मक बैठक हुई़ इस दौरान राजधानी के स्कूलों में अल्पसंख्यक व बीपीएल अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के नामांकन, विद्यालयों द्वारा दी जा रही छात्रवृत्ति […]
अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के नामांकन, छात्रवृत्ति व अन्य सुविधाओं को लेकर थी बैठक
रांची : राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मो कमाल खान की अध्यक्षता में मंगलवार को निजी स्कूल के प्राचार्यों के साथ समीक्षात्मक बैठक हुई़
इस दौरान राजधानी के स्कूलों में अल्पसंख्यक व बीपीएल अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के नामांकन, विद्यालयों द्वारा दी जा रही छात्रवृत्ति और अन्य सुविधाओं के बारे में चर्चा की गयी. कई विद्यालयों द्वारा नामांकन की स्थिति व अन्य विषय पर रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी़ ज्यादातर विद्यालयों के प्राचार्यों के अनुपस्थित रहने के कारण आयोग ने सख्त नाराजगी जतायी और 11 दिसंबर को पुन: बैठक बुलायी है़
आयोग एक संवैधानिक निकाय, निर्देशों पर गंभीरता से ध्यान दें : इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत वर्मा ने कहा कि आयोग एक संवैधानिक निकाय है़ इसके निर्देशों पर सभी स्कूलों को गंभीरता से ध्यान देना चाहिए़
जिला शिक्षा अधीक्षक सीवी सिंह ने कहा कि यदि विद्यालयों में बीपीएल विद्यार्थियों की फीस के संबंध में सरकार से कोई मांग करनी हो, तो प्रस्ताव जल्द दे़ं सरकार तुरंत कार्रवाई करेगी़ आयोग के सचिव ने कहा कि यदि आयोग की बैठक अथवा सरकारी प्रावधानों को नजरअंदाज किया गया, तो सरकार से दोषी स्कूूलों पर कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी़ बैठक में आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी, गुरविंदर सिंह सेठी, सचिव नेसार अहमद मौजूद थे़
18 दिसंबर को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस, तैयारी पर चर्चा
शाम को आयोग की आंतरिक बैठक में 18 दिसंबर को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाने की तैयारियों पर चर्चा की गयी़ इस बैठक में आयोग के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी, गुरदेव सिंह राजा, सदस्य नुसरत जहां व बिशप जयराज मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement