Advertisement
रांची : जेल में ही दिया जायेगा सेवा समाप्ति का पत्र
हड़ताली पारा शिक्षकों पर कार्रवाई रांची : राज्य सरकार ने जेल भेजे गये लगभग 300 पारा शिक्षकों की सेवा समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कई जिलों में इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. कुछ जिलों में जहां इस आशय का पत्र भी जारी कर दिया गया है, वहीं दूसरी ओर कुछ […]
हड़ताली पारा शिक्षकों पर कार्रवाई
रांची : राज्य सरकार ने जेल भेजे गये लगभग 300 पारा शिक्षकों की सेवा समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कई जिलों में इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. कुछ जिलों में जहां इस आशय का पत्र भी जारी कर दिया गया है, वहीं दूसरी ओर कुछ जिलों में सोमवार को प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. हटाये गये पारा शिक्षकों को सेवा समाप्त करने संबंधित पत्र जेल अधीक्षक के माध्यम से उन्हें उपलब्ध कराया जायेगा.
पारा शिक्षकों को हटाये जाने के बाद उनकी जगह नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. विभिन्न जिलों में शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल अभ्यर्थियों का आवेदन जमा लिया जा रहा है. हटाये गये पारा शिक्षकों की जगह नव नियुक्त शिक्षकों के योगदान देने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो जायेगी. रांची में पहले दिन लगभग 87 अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किया है. जेल भेजे गये रांची के 11 पारा शिक्षकों की जगह इनकी पोस्टिंग कर दी गयी है. सोमवार ने शिक्षक विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य करने लगेंगे.
हड़ताली पारा शिक्षकों को नोटिस देने की प्रक्रिया शुरू : हड़ताली पारा शिक्षकों को नोटिस देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. पारा शिक्षकों को विद्यालय प्रबंध समिति के माध्यम से नोटिस दिया जा रहा है. नोटिस नहीं लेने वाले पारा शिक्षकों के घर पर नोटिस चिपकाया जायेगा. पारा शिक्षक को नोटिस का जवाब देने के लिए 30 दिन का समय दिया जायेगा.
धमकाने वाले पारा शिक्षकों पर भी कार्रवाई
स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग राज्य परियोजना कार्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. विभाग द्वारा जारी नंबर पर कुछ पारा शिक्षकों ने यह शिकायत की है कि संघ के नेता उन्हें विद्यालय जाने से रोक रहे हैं. उन्हें विद्यालय नहीं जाने के लिए दबाव दिया जा रहा है. पारा शिक्षक संघ के ऐसे नेताओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए संबंधित जिला के उपायुक्त को दिशा-निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement