7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनगड़ा : हक के लिए एकजुट होने का आह्वान

अनगड़ा : झारखंड कुरमी महासभा का जिला सम्मेलन रविवार को आरटीसी स्कूल हेसल में हुआ. मुख्य अतिथि पूर्व सूचना आयुक्त सृष्टिधर महतो ने कहा कि कुरमी समाज को अपने हक के लिए एकजुट होना होगा. अपनी ताकत का एहसास कराना होगा. कुरमी समाज के बगैर झारखंड की राजनीति को दिशा नहीं मिल सकती है. गोपेश्वर […]

अनगड़ा : झारखंड कुरमी महासभा का जिला सम्मेलन रविवार को आरटीसी स्कूल हेसल में हुआ. मुख्य अतिथि पूर्व सूचना आयुक्त सृष्टिधर महतो ने कहा कि कुरमी समाज को अपने हक के लिए एकजुट होना होगा.
अपनी ताकत का एहसास कराना होगा. कुरमी समाज के बगैर झारखंड की राजनीति को दिशा नहीं मिल सकती है. गोपेश्वर महतो ने समाज को राजनीतिक रूप से जागरूक होने का आह्वान किया. कहा कि अलग-अलग दलों मे बंटे रहने के कारण कुर्मी समाज का वोट विभाजित होता है. एकजुटता से सत्ता की चाबी कुरमी समाज के हाथों में होगी.
सम्मेलन को रणधीर चौधरी, पंकज महतो, कारीनाथ महतो, गीता देवी, जगन्नाथ महतो, दिलेश्वर महतो, विमला देवी, बेनीलाल महतो, रामनाथ महतो व अजय महतो सहित कई लोगों ने संबोधित किया. अध्यक्षता मोहन महतो ने की. संचालन बेनीलाल महतो ने किया. सम्मेलन के दौरान जिला महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ व अनगड़ा इकाई का पुनर्गठन किया गया. मौके पर कुंदन महतो, अनिल महतो, सकलनाथ महतो, संजय महतो, विष्णु महतो, आतिश महतो, मुलू महतो, दुर्गा महतो, मनोज चौधरी, किशुन महतो, ज्योतिष महतो आदि उपस्थित थे.
अगमलाल महतो, सुनील महतो, समलनाथ महतो, शीला देवी, ब्रजेश महतो, रामवृक्ष महतो, इंद्रनाथ महतो, मुनकी देवी समेत प्रदेश व जिला के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें