Advertisement
रांची : श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में कार्तिक अनुष्ठान पर उमड़ा भक्तों का सैलाब
रांची : श्री राणीसती मंदिर लेन रातू रोड स्थित श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर (श्रीतिरूपति बालाजी) में कार्तिक मास की तीन पुण्यमयी तिथियाें पर चल रहे विशेष पूजा-अनुष्ठान का शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के दिन समापन हुआ. सुबह ब्रह्ममुहूर्त में श्रीभगवान का विश्वरूप दर्शन करा कर सुप्रभातम, मंगलाशासन के बाद तिरू-आराधन किया गया. ब्रह्मांड के स्वामी परमात्मा […]
रांची : श्री राणीसती मंदिर लेन रातू रोड स्थित श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर (श्रीतिरूपति बालाजी) में कार्तिक मास की तीन पुण्यमयी तिथियाें पर चल रहे विशेष पूजा-अनुष्ठान का शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के दिन समापन हुआ. सुबह ब्रह्ममुहूर्त में श्रीभगवान का विश्वरूप दर्शन करा कर सुप्रभातम, मंगलाशासन के बाद तिरू-आराधन किया गया.
ब्रह्मांड के स्वामी परमात्मा श्रीवेंकटेश्वर सहित उनकी प्रेयसी श्रीश्रीदेवी, श्रीभूमिदेवी व आयुधवर चक्रराज सुदर्शन की तिरूमंजन सेवा (महाभिषेक) की गयी. सभी विग्रहों को सुवासित पुष्पमालाओं से भव्य शृंगार व वस्त्रभूषण से दिव्य अलंकार कर, नक्षत्र आरती, कुंभ आरती व कर्पूर की आरती की गयी. भगवान को पोंगल, खीर, फल व मेवा का बालभोग निवेदन हुआ.
अर्चक सत्यनारायण गौतम, गोपेश आचार्य एवं जगन्नाथ ने अनुष्ठान संपन्न कराया. पूजा-अनुष्ठान के बाद मंदिर का कपाट श्रद्धालुअों के लिए खोल दिया गया. मंदिर परिसर भगवान के भजन से गुंजायमान रहा.
मान्यता है कि भगवान को प्रसन्न करने का सर्वोत्तम साधनों में से एक है, उनकी अर्चना करना. काफी संख्या में भक्तों ने पंक्तिबद्ध अष्टोत्तर शतनाम व विष्णु सहस्त्रनाम की अर्चना की. महाभिषेक के यजमान थे मुकेश-स्वेता केजरीवाल व दिन भर का भोग सुनीता खोसला की ओर से था.
इस अवसर पर मंदिर संचालन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रामअवतार नारसरिया, ओमप्रकाश केजरीवाल, विजयकांत दुबे, राहुल सिंह, रजनी रंजन, मनोज कुमार, रविकांत, चंद्रशेखर, रामजनम प्रसाद, सहित सैकड़ों की संख्या में भक्त ने भगवान के दर्शन कर सुख, शांति व समृद्धि की कामना की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement