36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : न ऑटो चले न दुकानें खुलीं, आश्वासन पर हड़ताल खत्म

आस्था का मुद्दा. रांची रेलवे स्टेशन परिसर से दुर्गा मंडप को हटाने का विरोध हुआ तेज, जीएम से हुई वार्ता रांची : रांची रेलवे स्टेशन स्थित दुर्गा मंडप को हटाये जाने के प्रस्ताव के विरोध बुधवार को भी जारी रहा. रांची जिला दुर्गा पूजा समिति के आह्वान पर रांची रेलवे स्टेशन के डीजल-पेट्रोल अॉटो चालक […]

आस्था का मुद्दा. रांची रेलवे स्टेशन परिसर से दुर्गा मंडप को हटाने का विरोध हुआ तेज, जीएम से हुई वार्ता

रांची : रांची रेलवे स्टेशन स्थित दुर्गा मंडप को हटाये जाने के प्रस्ताव के विरोध बुधवार को भी जारी रहा. रांची जिला दुर्गा पूजा समिति के आह्वान पर रांची रेलवे स्टेशन के डीजल-पेट्रोल अॉटो चालक संघ, रांची कुली संघ और रेलवे दुकानदार संघ के सदस्यों ने हड़ताल कर दी. हालांकि, दक्षिण-पूर्व रेलवे के जीएम की ओर से मिले आश्वासन के बाद उक्त संगठनों ने हड़ताल वापस ले ली.

पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत रांची रेलवे स्टेशन परिसर में बुधवार तड़के ही संबंधित संगठनों ने हड़ताल शुरू कर दी थी. इस दौरान न तो रेलवे स्टेशन परिसर से ऑटो चले और न ही स्टेशन व आसपास की दुकानें खुलीं.

इससे रेल यात्रियों को खासी परेशानी होने लगी. इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन ने सुबह 10 बजे हड़ताली संगठनों को रेल पुलिस के माध्यम से सूचना भेजी कि दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक पीएस मिश्रा दोपहर एक बजे वार्ता करेंगे. ऐसे में वे लोग स्टेशन क्षेत्र में हड़ताल खत्म कर दें. इस आश्वासन के बाद संबंधित संगठनों ने हड़ताल वापस ले ली. लेकिन चुटिया क्षेत्र के स्थानीय लोग, रांची जिला दुर्गा पूजा समिति, श्री महावीर मंडल रांची, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद और शिवसेना के सदस्य धरने पर बैठे रहे.

हड़ताल की वजह से रेल यात्रियों को हुई परेशानी

सुबह से ही शुरू हो गयी थी हड़ताल, रेल प्रशासन ने संगठनों को भेजी सूचना

दोपहर एक बजे पूजा समिति के प्रतिनिधिमंडल से मिले दक्षिण-पूर्व

रेलवे के महाप्रबंधक

कहा: रेलवे की टीम पूजा समिति के साथ मिलकर निकालेगी समस्या का हल

महाप्रबंधक ने प्रतिनिधिमंडल से की वार्ता

तय समय पर दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक पीएस मिश्रा ने रांची जिला दुर्गा पूजा समिति और अन्य संगठनों के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता की.

इसमें हीरालाल साहू, ललित ओझा, भैरव सिंह, राहुल शर्मा, टुन्ना सिंह शामिल थे. वार्ता के दौरान महाप्रबंधक ने आश्वासन दिया कि पूजा समिति की भावनाओं को ध्यान में रखा जायेगा. रेलवे की एक टीम पूजा समिति के साथ मिलकर इस मुद्दे का हल निकालेगी.

नगर विकास मंत्री भी महाप्रबंधक से मिले

इस बीच नगर विकास मंत्री सीपी सिंह भी धरना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों से मिलकर उन्हें अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया. श्री सिंह ने दक्षिण-पूर्व रेलवे महाप्रबंधक से भी मुलाकात की और उन्हें पूजा समिति भावनाओं से अवगत कराया. कहा कि दुर्गा मंडप के मुद्दे पर पूजा समिति रेलवे का सहयोग करने के लिए कृतसंकल्पित है.

…इधर जीएम ने कहा

हटेगा दुर्गा मंडप, पूजा के लिए समिति को दी जायेगी वैकल्पिक जगह

रांची रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण के लिए यहां स्थित दुर्गा पूजा मंडप को हटाने की तैयारी की जा रही है. दुर्गा पूजा समितियां, सामाजिक व धार्मिक संगठन और चुटिया के स्थानीय लोग रेलवे प्रशासन के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं.

बुधवार को दक्षिण-पूर्व रेलवे के जीएम पीएस मिश्रा रांची रेल मंडल के दौरे पर आये थे. रांची रेलवे स्टेशन के निरीक्षण और सीएम रघुवर दास के साथ वार्ता कर निकल रहे जीएम से जब पत्रकारों ने दुर्गा मंडप को हटाये जाने पर सवाल किया, तो उन्हाेंने कहा कि सौंदर्यीकरण योजना के तहत दुर्गा मंडप का हटना तय है. हालांकि, दुर्गा पूजा समिति को पूजा के दौरान पंडाल बनाने के लिए वैकल्पिक जगह मुहैया करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें