18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : गुरुनानक जयंती की शोभायात्रा और ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकलेगा, 1000 से ज्यादा पुलिस बल तैनात

राजधानी में आज दो धार्मिक आयोजनों के साथ राजभवन घेराव भी, पुलिस-प्रशासन की चुनौतियां बढ़ीं रांची : राजधानी में बुधवार का दिन पुलिस प्रशासन के लिए चुनौतियों भरा होगा. इस दिन शहर में दो बड़े धार्मिक आयोजनों प्रकाश पर्व और ईद मिलादुन्नबी के अलावा आदिवासी संगठनों द्वारा राजभवन घेराव का भी कार्यक्रम है. सुरक्षा के […]

राजधानी में आज दो धार्मिक आयोजनों के साथ राजभवन घेराव भी, पुलिस-प्रशासन की चुनौतियां बढ़ीं
रांची : राजधानी में बुधवार का दिन पुलिस प्रशासन के लिए चुनौतियों भरा होगा. इस दिन शहर में दो बड़े धार्मिक आयोजनों प्रकाश पर्व और ईद मिलादुन्नबी के अलावा आदिवासी संगठनों द्वारा राजभवन घेराव का भी कार्यक्रम है.
सुरक्षा के मद्देनजर शहर भर में 1000 से ज्यादा पुलिस बल की तैनाती की गयी है. वहीं, यातायात व्यवस्था को भी संभालने के लिए अगल से रणनीति बनायी गयी है.
प्रकाश पर्व और जश्न-ए-मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान संबंधित मार्ग में आवागमन रोक दिया जायेगा. इसके साथ ही ट्रैफिक रूट भी डायवर्ट किये जायेंगे.
ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने बताया कि गुरुनानक प्रकाश पर्व के अवसर पर रातू रोड से शोभायात्रा और नगर कीर्तन अलग-अलग समय में निकाली जायेगी. इस दौरान पिस्का मोड़ से रातू रोड आनेवाले वाहनों का रूट पिस्का मोड़ से कटहल मोड़ की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा. जबकि, जुलूस के दौरान न्यू मार्केट चौक से पिस्का मोड़ की ओर आवागमन जारी रहेगा. इसी तरह शोभा यात्रा जैसे-जैसे आगे बढ़ती जायेगी, संबंधित रूट के ब्रांच भी खोल दिये जायेंगे.
उधर, ईद मिलादुन्नबी का जुलूस मिशन चौक-पुरुलिया रोड सेनौ बजे, कांटाटोली चौक से 10 बजे और कर्बला चौक से 12 बजे और इसके बाद टैक्सी स्टैंड से सर्जना चौक पहुंचेगा. जुलूस में शामिल लोग बाद में सुजाता चौक होते हुए ओवरब्रिज और वहां से राजेंद्र चौक पहुंचे. जुलूस जिस चौक पर पहुंचेगी, वहां पर दूसरी ओर से वाहनों का आवागमन रोक दिया जायेगा.
रांची : अस्थायी रूप से बंद रहेंगे डिवाइडर, 11 बजे से नो इंट्री
रांची : गुरुनानक जयंती को लेकर राजधानी में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. 23 नवंबर को मुख्य कार्यक्रम होगा. जबकि 21 नवंबर को प्रकाश उत्सव शोभायात्रा निकाली जायेगी. शोभायात्रा रातू रोड, पिस्कामोड़ स्थित गुरुद्वारा से प्रारंभ होगी, जो अलबर्ट एक्का चौक व सुजाता चौक के रास्ते गुरुनानक स्कूल तक पहुंचेगी.
शोभायात्रा का ठहराव सात स्थानों पर किया जायेगा. इस दौरान मार्ग के सभी डिवाइडरों को अस्थायी रूप से बंद करने का निर्देश भी दिया गया है. साथ ही सभी मार्गों पर दिन के 11 बजे से भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है. विधि व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन ने शोभायात्रा वाले मार्ग में पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की है.
वहीं, 14 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. शोभायात्रा के लिए तिलता चौक, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के पास, ओरमांझी बोड़ेया रिंग रोड के पास, तुपुदाना रिंग रोड, सदाबहार चौक, कटहल मोड़, बूटी मोड़ से रिम्स की ओर का रास्ता, खेलगांव मोड़, विक्रांत चौक, जायसवाल पेट्रोल पंप, विधानसभा मैदान, बहूबाजार के अलावा कटहल मोड़ से दलादली चौक के रास्ते में बैरिकेड की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है.
रिसालदार बाबा के मजार तक जायेगा जश्न-ए-मिलादुन्नबी का जुलूस
जश्न-ए-मिलादुन्नबी का जुलूस 21 नवंबर को सुबह नौ बजे निकाला जायेगा. यह जुलूस विभिन्न ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से निकलेगा, जो डोरंडा स्थित रिसालदार बाबा के मजार तक जायेगा. इसको लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये हैं. 41 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावा 300 से अधिक पुलिस बल लगाये गये हैं.
इसमें दो दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों के अलावा 30 पुलिस बल लगाये गये हैं, जो जुलूस के आगे व पीछे रहेंगे. इसके अलावा जोनल दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. यह प्रतिनियुक्ति 21 नवंबर की शाम सात बजे तक होगी. कार्यक्रम के मद्देनजर एक जिला नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है, जिसके प्रभारी कार्यपालक दंडाधिकारी रविशंकर होंगे. इसके अलाव पांच दंडाधिकारियों को भी प्रतिनियुक्त किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें