Advertisement
रांची : सिविल जज के 107 रिक्त पदों पर की जायेगी नियुक्ति
जेपीएससी ने 24 नवंबर से 24 दिसंबर 2018 तक अॉनलाइन आवेदन मांगा लॉ में स्नातक उत्तीर्ण व बार काउंसिल में निबंधित उम्मीदवार ही कर सकेंगे आवेदन रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा झारखंड न्यायिक सेवा के अंतर्गत सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के 107 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जायेगी. यह रेगुलर नियुक्ति होगी. […]
जेपीएससी ने 24 नवंबर से 24 दिसंबर 2018 तक अॉनलाइन आवेदन मांगा
लॉ में स्नातक उत्तीर्ण व बार काउंसिल में निबंधित उम्मीदवार ही कर सकेंगे आवेदन
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा झारखंड न्यायिक सेवा के अंतर्गत सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के 107 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जायेगी.
यह रेगुलर नियुक्ति होगी. इसके लिए अॉनलाइन फॉर्म 24 नवंबर से 24 दिसंबर 2018 तक भरे जायेंगे. आयोग द्वारा आवेदन पत्र व पूर्ण विवरणी 24 नवंबर 2018 को वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जायेगा. इस नियुक्ति के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विवि से कम से कम लॉ (विधि) में स्नातक होना आवश्यक है. साथ ही आवेदन करने की तिथि तक बार काउंसिल से निबंधित होना है.
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा अनारक्षित के लिए 22 वर्ष व अधिकतम 35 वर्ष है. नियुक्ति के लिए आवेदन आने की स्थिति में प्रारंभिक परीक्षा(पीटी), मुख्य परीक्षा व साक्षात्कार को आधार बनाया जायेगा. जानकारी के अनुसार नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग उच्च न्यायालय द्वारा की जाती है. प्रारंभिक परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement