Advertisement
रांची : विद्यालय कार्यकाल में शिक्षक गायब पाये गये, तो होगी सख्त कार्रवाई
रांची : रांची जिले के प्लस-टू हाइस्कूलों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा मंगलवार को जिला शिक्षा कार्यालय परिसर स्थित बीआरसी के सभागार में की गयी. यह समीक्षा दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक (आरडीडीइ) अशोक शर्मा ने की. उन्होंने इस दाैरान प्राचार्यों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बैठक में अनुपस्थित रहे जयपाल सिंह […]
रांची : रांची जिले के प्लस-टू हाइस्कूलों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा मंगलवार को जिला शिक्षा कार्यालय परिसर स्थित बीआरसी के सभागार में की गयी.
यह समीक्षा दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक (आरडीडीइ) अशोक शर्मा ने की. उन्होंने इस दाैरान प्राचार्यों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बैठक में अनुपस्थित रहे जयपाल सिंह प्लस-टू हाइस्कूल तैमार बुंडू के प्राचार्य को शो कॉज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइअो) रजनीकांत वर्मा सहित 37 प्लस-टू हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.
आरडीडीइ श्री शर्मा ने सख्त निर्देश दिया कि विद्यालय कार्यकाल में कोई भी प्राचार्य/शिक्षक/कर्मचारी अकारण यदि विद्यालय से गायब पाये गये अथवा कार्यालय के चक्कर लगाते पाये गये, तो उनके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.
आरडीडीइ ने वार्षिक इंटर परीक्षा 2019 में इंटर के विद्यार्थियों के बेहतर परीक्षाफल के लिए स्कूलों में सघन कोचिंग, शिक्षक-परीक्षार्थी टैगिंग व जैक द्वारा जारी किये जानेवाले मॉडल प्रश्न पत्रों के आधार पर परीक्षा शुरू होने के दो दिन पूर्व तक कक्षाएं संचालित करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही अन्य मुद्दों पर भी निर्देश दिये गये. 21 दिसंबर को अगली बैठक में प्रगति प्रतिवेदन के साथ उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement