10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो-कांग्रेस की शह पर मचा उत्पात, पत्रकारों पर हमले की जांच हो और कार्रवाई करे सरकार : भाजपा

रांची : भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि झामुमो और कांग्रेस की शह पर पारा शिक्षकों के छोटे से समूह ने स्थापना दिवस समारोह में व्यवधान पैदा करने की कोशिश की है़ कांग्रेस ने एक दिन पूर्व ही कहा था कि वह पारा शिक्षकों के मुद्दे पर सड़क पर उतरेगी. झामुमो भी हमेशा […]

रांची : भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि झामुमो और कांग्रेस की शह पर पारा शिक्षकों के छोटे से समूह ने स्थापना दिवस समारोह में व्यवधान पैदा करने की कोशिश की है़
कांग्रेस ने एक दिन पूर्व ही कहा था कि वह पारा शिक्षकों के मुद्दे पर सड़क पर उतरेगी. झामुमो भी हमेशा से इस मुद्दे पर आर-पार की लड़ाई की बात करता रहा है़ भाजपा को पुख्ता सूचना मिली है कि इन दोनों दलों के नेताओं के शह पर और समर्थन देने के कारण पारा शिक्षकों के एक गुट ने अराजकता पैदा करने की कोशिश की़ भाजपा प्रवक्ता पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे़ मौके पर प्रवक्ता दीनदयाल वर्णवाल और शिवपूजन पाठक भी मौजूद थे़
श्री शाहदेव ने कहा कि ऐसे असामाजिक तत्वों का समर्थन करने के लिए कांग्रेस और झामुमो को माफी मांगनी चाहिए़ उन्होंने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान की शुरुआत स्व अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी़
पूर्व में भाजपा की और वर्तमान सरकार ने पारा शिक्षकों के लिए मातृत्व अवकाश, सेवानिवृत्ति 60 वर्ष करने, आकस्मिक अवकाश देने और नियुक्ति में 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान भी किया़ मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी कमेटी पारा शिक्षकों की मांग पर गंभीरता से विचार कर रही थी़ ऐसे समय में कांग्रेस और झामुमो के चढ़ाने पर ऐसा आंदोलन करने का कोई औचित्य नहीं था़ भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर राजनीति करने वाली कांग्रेस और झामुमो ने उनकी जयंती पर आज ऐसे असामाजिक तत्वों को सह देकर अपनी असलियत दिखा दी है़ श्री शाहदेव ने इस बात पर खेद प्रकट किया कि कुछ मीडिया कर्मियों को इस झड़प में चोट लग गयी है़
उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि मीडिया कर्मियों के साथ हुए दुर्व्यवहार की जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई हो़ प्रवक्ता दीनदयाल वर्णवाल ने कहा है कि कांग्रेस और झामुमो ने पारा शिक्षकों को उकसाने का काम किया है़ इस पावन दिन में व्यवधान किया है़ झारखंड को बदनाम करने की साजिश की गयी है़ पत्रकारों पर हमला करने वालों पर कार्रवाई हो़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें