10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : नवचयनित पीजीटी शिक्षकों को प्रशिक्षण

ड्रेस कोड के साथ स्थापना दिवस समारोह स्थल पर पहुंचने का निर्देश रांची : अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जिला विद्यालय के सभागार में सोमवार को नवचयनित स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों की कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) छठू विजय सिंह ने शिक्षकों को प्रशिक्षित किया. उन्होंने नव चयनित अभ्यर्थियों को शिक्षक की […]

ड्रेस कोड के साथ स्थापना दिवस समारोह स्थल पर पहुंचने का निर्देश
रांची : अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जिला विद्यालय के सभागार में सोमवार को नवचयनित स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों की कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) छठू विजय सिंह ने शिक्षकों को प्रशिक्षित किया.
उन्होंने नव चयनित अभ्यर्थियों को शिक्षक की गरिमा को बनाये रखने की नसीहत दी. दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल रांची के आरडीडीइ अशोक शर्मा, रांची के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइअो) रजनीकांत वर्मा ने भी शिक्षकों को समय पर व दिये गये निर्देश के अनुसार कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के लिए कहा. यह प्रशिक्षण झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह को लेकर दिया गया. कार्यक्रम 15 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में होना है. कहा गया कि सभी चयनित शिक्षक (अभ्यर्थी) 15 नवंबर को सुबह आठ बजे तक मोरहाबादी मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जायें. अपना पंजीकरण करायें.
सभी महिला व पुरुष चयनित शिक्षक निर्धारित ड्रेस कोड में पहुंचेंगे. पुरुष शिक्षक क्रीम कलर फुल शर्ट, ब्लैक फुल पैंट, मैरून टाई, मैरून स्वेटर या ब्लेजर, पॉकेट नेम प्लेट, ब्लैक शू व डॉ राधाकृष्णन जैसी पिंक कलर पगड़ी तथा शिक्षिकाअों के लिए उपर्युक्त कलर की साड़ी, कुर्ती व मैरून कलर पायजामा, ब्लैक जुती अथवा सैंडल, पिंक पगड़ी पहन कर आने का निर्देश दिया गया. शिक्षक अपने साथ साइलेंट कंडीशन में मोबाइल के अतिरिक्त कोई और सामग्री नहीं लायेंगे. समारोह के दाैरान अनुशासनबद्ध तरीके से व्यवस्था में सहयोग करेंगे. शिक्षक परिवार के सदस्य के साथ आ सकते हैं, लेकिन उन्हें अलग दर्शक दीर्घा में बैठाने का अनुरोध किया गया.
इस अवसर पर रांची जिला से चयनित 130 पीजीटी शिक्षक उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने कार्यक्रम को लेकर आरडीडीइ अशोक कुमार शर्मा, डीइअो रजनीकांत वर्मा व डीएसइ छठू विजय सिंह को नोडल अॉफिसर बनाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें