21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : उप निदेशक राकेश सिंह पर मेहरबान है मार्केटिंग बोर्ड

रांची : झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद (मार्केटिंग बोर्ड) के उप निदेशक राकेश कुमार सिंह पर मार्केटिंग बोर्ड पूरी तरह से मेहरबान है. श्री सिंह को एक-एक करके कई पदों का प्रभार देने के साथ-साथ कई बड़े पदों की जिम्मेदारी भी दी जा रही है. इसको लेकर सवाल उठने लगे हैं. ज्ञात हो कि श्री […]

रांची : झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद (मार्केटिंग बोर्ड) के उप निदेशक राकेश कुमार सिंह पर मार्केटिंग बोर्ड पूरी तरह से मेहरबान है. श्री सिंह को एक-एक करके कई पदों का प्रभार देने के साथ-साथ कई बड़े पदों की जिम्मेदारी भी दी जा रही है. इसको लेकर सवाल उठने लगे हैं. ज्ञात हो कि श्री सिंह गढ़वा बाजार समिति में प्रभारी सचिव के पद पर रहते हुए रिश्वत लेते गिरफ्तार किये गये थे. कारावास भी हुआ था. निलंबित भी किये गये थे. इसके बाद भी बोर्ड इन पर मेहरबान है.
पहले बनाया गया उप निदेशक : निलंबन समाप्त होने के बाद पूर्व एमडी राजीव कुमार ने सुपरवाइजर राकेश सिंह को मार्केटिंग बोर्ड में उप निदेशक बना दिया. जानकारों का कहना है कि भ्रष्टाचार में आरोपी किसी कर्मचारी या पदाधिकारी को बड़े पदों का प्रभार नहीं दिया जा सकता है.
इसके बावजूद सभी नियम व कानून को दरकिनार करते हुए बोर्ड में राकेश को उप निदेशक बनाया गया. जबकि, वर्तमान समय में चार पणन सचिव को इसके लिए योग्य नहीं समझा गया. कई कर्मचारियों ने वरीय पदाधिकारियों से शिकायत भी की. कृषि एवं पशुपालन विभाग ने इस पर आवश्यक जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था, लेकिन मार्केटिंग बोर्ड ने कुछ नहीं किया.
गढ़वा बाजार समिति के व्यापारियों ने भी कृषि एवं पशुपालन विभाग से शिकायत की, लेकिन कुछ नहीं हुआ.इ-नैम का नोडल पदाधिकारी भी बनाया गया : मेहरबानी इतनी कि राकेश सिंह को इ-नैम का नोडल पदाधिकारी भी बना दिया गया है. इ-नैम के सही तरीके से संचालन नहीं होने को लेकर नयी दिल्ली से भी जांच के लिए टीम आ चुकी है. इससे भी मन नहीं भरा, तो बोर्ड ने उन्हें हजारीबाग के पणन सचिव का भी प्रभार दे दिया है. 10 नवंबर को श्री सिंह पदभार ग्रहण कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें