Advertisement
जेपीएससी : सीएम के पास भेजा प्रस्ताव, नयी नियुक्ति का आग्रह
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के अध्यक्ष के विद्यासागर का कार्यकाल 13 नवंबर 2018 को समाप्त हो रहा है. नियमानुसार श्री विद्यासागर 13 नवंबर को 62 वर्ष के हो जायेंगे. अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त होने के संबंध में आयोग ने कार्मिक व प्रशासनिक विभाग को कई माह पूर्व अवगत करा दिया है. हालांकि, […]
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के अध्यक्ष के विद्यासागर का कार्यकाल 13 नवंबर 2018 को समाप्त हो रहा है. नियमानुसार श्री विद्यासागर 13 नवंबर को 62 वर्ष के हो जायेंगे. अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त होने के संबंध में आयोग ने कार्मिक व प्रशासनिक विभाग को कई माह पूर्व अवगत करा दिया है. हालांकि, सरकार की ओर से अब तक नयी नियुक्ति नहीं हो पायी है. सरकार द्वारा प्रस्तावित नाम पर राज्यपाल की मुहर लगनी है.
जानकारी के अनुसार, कार्मिक विभाग ने एक प्रस्ताव मुख्यमंत्री के पास भेजा है, जिसमें अध्यक्ष का पद खाली होने व नयी नियुक्ति करने के संबंध में आग्रह किया गया है. अब मुख्यमंत्री पर निर्भर है कि वे किस व्यक्ति को आयोग का अध्यक्ष बनाते हैं. अब तक आयोग में वैसे आइएएस अधिकारी अध्यक्ष बन रहे हैं, जो 60 वर्ष में सेवानिवृत्त हो जा रहे हैं.
उन्हें दो वर्ष तक के लिए आयोग का अध्यक्ष बना कर भेजा जा रहा है. जब तक वे आयोग के कामकाज को समझ पाते हैं, तब तक उनका दो वर्ष पूरा हो जता है और हटना पड़ रहा है. आयोग में अध्यक्ष या सदस्य का कार्यकाल पांच वर्ष या 62 वर्ष (जो पहले हो) का होता है. सरकार द्वारा नयी नियुक्ति होने तक आयोग के किसी वरीय सदस्य को ही प्रभार दिया जा सकता है. ऐसे में आयोग में चार पदों में नियुक्त दो सदस्य में डॉ एके चट्टोराज वरीय सदस्य हैं. इधर, जेपीएससी ने सरकार के पास यूपीएससी की तर्ज पर यहां भी अध्यक्ष का कार्यकाल छह वर्ष या 65 वर्ष तक करने का आग्रह किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement