रांची : स्लम एरिया में रहनेवाले लोगों का भी बनेगा राशन कार्ड
9 Nov, 2018 12:53 am
विज्ञापन
रांची : रांची के स्लम एरिया, दिव्यांग स्कूलों और संस्थानों में रहनेवाले लोगों का भी राशन कार्ड बनेगा. इसके लिये जल्द ही शिविर लगाया जायेगा. इस अभियान की शुरुआत गुरुवार को लोहरा कोचा से कर दी गयी है. यहां 50 से अधिक लोगों के राशन कार्ड बनाये गये. शिविर में जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेंद्र प्रसाद […]
विज्ञापन
रांची : रांची के स्लम एरिया, दिव्यांग स्कूलों और संस्थानों में रहनेवाले लोगों का भी राशन कार्ड बनेगा. इसके लिये जल्द ही शिविर लगाया जायेगा. इस अभियान की शुरुआत गुरुवार को लोहरा कोचा से कर दी गयी है. यहां 50 से अधिक लोगों के राशन कार्ड बनाये गये. शिविर में जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि राशन कार्ड का कैंप लगाने के लिए पार्षद, मुखिया एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी से सूची मांगी गयी है.
उनसे स्लम एरिया का नाम, दिव्यांगों के संस्थान, स्कूल, विधवा आश्रम या संस्थान, नेत्रहीन स्कूल-संस्थान, अनाथ आश्रम के अलावा अन्य परोपकारी संस्थानों की सूची मांगी गयी है. श्री गुप्ता ने बताया कि ऐसे स्थानों पर काफी संख्या में असहाय, लाचार लोग रहते हैं, जिनका राशन कार्ड होना जरूरी है. ताकि, उन्हें खाद्य सुरक्षा कानून के साथ आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल सके.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










