27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : 37 वित्तरहित शिक्षण संस्थानों की अनुदान राशि ट्रेजरी से पास

चार करोड़ से अधिक की अनुदान राशि स्कूलों के खाते में ट्रांसफर रांची : जिले के 37 वित्तरहित इंटर कॉलेज व हाइस्कूलों का अनुदान ट्रेजरी ने अंतत: पास कर दिया. चार करोड़ से अधिक की अनुदान राशि विद्यालयों के खाते में ट्रांसफर की गयी. सरकार से आवंटन मिलने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत वर्मा […]

चार करोड़ से अधिक की अनुदान राशि स्कूलों के खाते में ट्रांसफर
रांची : जिले के 37 वित्तरहित इंटर कॉलेज व हाइस्कूलों का अनुदान ट्रेजरी ने अंतत: पास कर दिया. चार करोड़ से अधिक की अनुदान राशि विद्यालयों के खाते में ट्रांसफर की गयी. सरकार से आवंटन मिलने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत वर्मा ने 22 अक्तूबर से अनुदान की निकासी के लिए ट्रेजरी को विपत्र भेजना शुरू किया था. दो चरणों में भेजे गये विपत्र पर ट्रेजरी ने आपत्ति की थी.
विपत्र को लाैटा दिया गया था. विपत्र पारित नहीं होने पर डीइअो कार्यालय भी परेशान था. उल्लेखनीय है कि अगस्त 2018 में सरकार ने पिछले वित्तीय वर्ष 2017-2018 का अनुदान डीइअो कार्यालय भेजा था. इसके तहत 5,70,99,396 रुपये अनुदान के रूप में भेजा गया. झारखंड संयुक्त शिक्षा संघर्ष मोर्चा के डॉ सुरेंद्र झा ने बताया कि अभी 15 हाइस्कूलों के अनुदान का विपत्र ट्रेजरी नहीं गया है. उन्होंने बताया कि सभी वित्तरहित शिक्षण संस्थानों के लिए सरकार ने अनुदान स्वीकृत नहीं किया.
जो राशि भेजी गयी वह भी आधी-अधूरी है. संघर्ष मोर्चा ने सरकार के निर्णय का विरोध किया. मोर्चा ने अनुदान देने में भेदभाव पर कहा था कि झारखंड अनुदान अधिनियम व अनुदान नियमावली का घोर उल्लंघन किया गया है. इसे लेकर मोर्चा के तत्वावधान में वित्तरहित शिक्षण संस्थानों ने आंदोलन किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें