Advertisement
रांची : सोनू इमरोज हत्याकांड में नौ लोगों व अज्ञात पर प्राथमिकी
डेली मार्केट थाना में पिता के बयान पर मामला दर्ज रांची : डेली मार्केट थाना क्षेत्र के टैक्सी स्टैंड के सामने रविवार को सोनू इमरोज की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में सोनू के पिता अब्दुल गफ्फार के बयान पर नामजद नौ लोगों व कुछ अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ […]
डेली मार्केट थाना में पिता के बयान पर मामला दर्ज
रांची : डेली मार्केट थाना क्षेत्र के टैक्सी स्टैंड के सामने रविवार को सोनू इमरोज की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में सोनू के पिता अब्दुल गफ्फार के बयान पर नामजद नौ लोगों व कुछ अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ जिन्हें नामजद आरोपी बनाया गया है, उनमें शमशाद, शमशेर, गुगुन, चमरा छोटू, डीसी गुड्डू, तबरेज, अरशद, लुल्हा कारू, सोनू राइन तथा कुछ अज्ञात लोग शामिल है़ं
अब्दुल ने प्राथमिकी में कहा है कि डेली मार्केट थाना के बगल में उनकी फल की दुकान है़ सोनू इमरोज अपनी पत्नी के साथ वहां आया था़ वह मुझसे मिल कर जा रहा था, तभी टैक्सी स्टैंड के पास उसे आरोपियों ने घेर लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे़ इस दौरान उन लोगों ने उसके कनपट्टी, छाती, पेट, हाथ व पैर में पांच गोली मार दी़ इसके बाद सभी हथियार लहराते हुए फरार हो गये़ सोनू को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी़ बताया जाता है कि रातू रोड कब्रिस्तान में सोनू को मिट्टी दी गयी़
सोनू को जिलाबदर करने का दिया गया था प्रस्ताव : राजधानी में आतंक मचाने के कारण सोनू के खिलाफ जिलाबदर का प्रस्ताव भी रांची पुलिस द्वारा दिया गया था, जो वर्तमान में
उपायुक्त के पास लंबित है़ एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसके पिता ने प्राथमिकी में जो लिखाया है, वह उनका मंतव्य है़ जबकि उसकी हत्या से कुछ देर पहले वह छोटा तालाब पॉल्ट्री फार्म के पास गोली चला कर भागा था. संभावना व्यक्त की जा रही है कि जिस व्यक्ति पर उसने गोली चलायी थी, उन्हीं लोगों ने उसका पीछा किया और मारपीट के बाद उसकी हत्या कर दी़ क्योंकि छोटा तालाब के पास से पुलिस ने खोखा भी बरामद किया है़
बरामद हथियार की हाे रही है जांच : घटनास्थल से पुलिस ने दो हथियार व दो बाइक बरामद किया है़ बाइक सोनू इमरोज लेकर आया था़ बाइक उसके भाई इमरान के नाम से है़ जबकि दूसरी बाइक किसी बुजुर्ग व्यक्ति की है़ जबकि जो दो हथियार बरामद किये गये हैं, उसकी जांच की जा रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement