24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : राजधानी में 900 करोड़ की लागतवाली जलापूर्ति योजना का टेंडर जल्द निकालें

नगर विकास विभाग के सचिव ने अधिकारियों को दिया निर्देश रांची : नगर विकास विभाग के सचिव ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में राजधानी रांची और धनबाद में फेज-2 के तहत शुरू होनेवाली जलापूर्ति योजना की समीक्षा की. उन्होंने रांची में फेज-2 के तहत लगभग 900 करोड़ की लागत से शुरू होनेवाली परियोजना का […]

नगर विकास विभाग के सचिव ने अधिकारियों को दिया निर्देश
रांची : नगर विकास विभाग के सचिव ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में राजधानी रांची और धनबाद में फेज-2 के तहत शुरू होनेवाली जलापूर्ति योजना की समीक्षा की. उन्होंने रांची में फेज-2 के तहत लगभग 900 करोड़ की लागत से शुरू होनेवाली परियोजना का टेंडर जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया.
गौरतलब है कि फेज-2 के तहत रुक्का डैम में एक अतिरिक्त 230 एमएलडी का प्लांट लगेगा. इससे रांची के मेन रोड से लेकर बहू बाजार, चुटिया, रेलवे स्टेशन के इलाके में जलापूर्ति होगी इसका भी डीपीआर फाइनल हो चुका है.
इसके अलावा उन्होंने धनबाद शहरी क्षेत्र में जल स्रोत के विस्तार के लिए कोयले की खदानों के पिट्स में पड़े पानी को सप्लाई के लायक बनाने और घर-घर में कम से कम प्रतिदिन दो घंटे तक पानी पहुंचना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. बैठक में पिट्स में एकत्रित पानी की गुणवत्ता, उनमें मौजूद तत्व और तत्वों को पानी से बाहर करने के लिए बेहतर उपाय पर चर्चा हुई. साथ ही 500 करोड़ रुपये की राशि बनने वाली दूसरे चरण कि इस योजना का जनवरी तक टेंडर कर कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया.
बीसीसीएल द्वारा एकत्रित की गयी रिपोर्ट पर हुई चर्चा
नगर विकास सचिव ने माडा क्षेत्र में कार्यरत जलापूर्ति योजना के विस्तार और रिनोवेशन को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिये. यह काम भी फेज-2 के तहत होगा.
बैठक में बीसीसीएल द्वारा एकत्रित की गयी रिपोर्ट पर चर्चा हुई, जिसमें कुल 28 से 30 पिट्स को चिह्नित किया गया है, जहां पानी की उपलब्धता अन्य जगहों से अच्छी है. सचिव ने कहा कि इसमें से चार-पांच बड़े पीट को चिह्नित कर उस पानी के फिल्ट्रेशन के लिए अगर नजदीक में कोई प्लांट है, तो वहां ले जायें और जलापूर्ति में प्रयोग करें या उसके लिए जरूरी है तो नया प्लांट लगाएं. इस दौरान गिरिडीह में कार्यरत ऐसे दो प्लांट की भी चर्चा हुई, जो पूर्ण रूप से सफल प्रयोग में लाया जा रहा है.
बैठक में नगर विकास सचिव, धनबाद के मेयर शेखर अग्रवाल के साथ साथ नगर विकास विभाग, सीसीएल, बीसीसीएल, आइएसएम, माडा, धनबाद नगर निगम और जुडको के अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें