21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : 15 सूत्री मांगों को लेकर रसोइया संघ ने किया रातू रोड चौक जाम, यातायात व्यवस्था चरमरायी

पुलिस ने रूट डायवर्ट कर ट्रैफिक व्यवस्था संभाली सुबह 8.45 बजे से ही सड़क पर बैठ गये थे प्रदर्शनकारी, की नारेबाजी रांची : झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया, संयोजिका, अध्यक्ष संघ के तत्वावधान में 15 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को राज्य भर से आयीं रसोइयों ने राजधानी के रातू रोड के किशोरी यादव चाैक को […]

पुलिस ने रूट डायवर्ट कर ट्रैफिक व्यवस्था संभाली
सुबह 8.45 बजे से ही सड़क पर बैठ गये थे प्रदर्शनकारी, की नारेबाजी
रांची : झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया, संयोजिका, अध्यक्ष संघ के तत्वावधान में 15 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को राज्य भर से आयीं रसोइयों ने राजधानी के रातू रोड के किशोरी यादव चाैक को जाम कर दिया. जाम का असर राजधानी की यातायात व्यवस्था पर पड़ा.
जाम से वाहनों को धीरे-धीरे निकाला गया. हरमू रोड में वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. जाम में स्कूली बसें भी फंसी रही. वीआइपी वाहनों को डायवर्ट किया गया. हालांकि कुछ समय के बाद पुलिस ने न्यू मार्केट चाैक पर पिस्का मोड़ की अोर से आनेवाले वाहनों (यातायात को) को डायवर्ट किया. इस चाैक से वाहनों को कचहरी की तरफ जाने से रोक दिया गया.
यहां से वाहन जस्टिस एलपीएन शाहदेव चाैक होते हुए राजभवन व रेडियम रोड की अोर भेजा गया. लोगों को जाम से निकलने में समय लग रहा था. लगभग चार घंटे तक न्यू मार्केट रातू रोड से कचहरी तक वाहनों का आवागमन लगभग ठप रहा. इसका असर दूसरी सड़कों पर भी देखा गया. इस दाैरान सड़क पर वाहन रेंगते रहे. प्रदर्शनकारी सुबह 8.45 बजे से ही चाैक को घेर कर सड़क पर बैठ गये थे.
जाम के कारण चाैक से वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप रहा. पुलिस प्रदर्शनकारी महिलाअों को समझाती रही. प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री से वार्ता कराने की मांग करते रहे. इस बीच शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने दूरभाष पर संघ के पदाधिकारियों से बात की.
इससे पूर्व राजभवन के समीप डेरा डालो-घेरा डालो (धरना स्थल) कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों महिलाएं नारेबाजी करते हुए किशोरी यादव चाैक की अोर रवाना हुईं.
प्रदर्शनकारी चाैक घेर कर सड़क पर बैठ गये. नारेबाजी करते रहे. पुलिस ने जाम हटा लेने का आग्रह किया. प्रदर्शनकारियों की पुलिस से नोक-झोंक होती रही. प्रदर्शनकारी चाैक से हटने का नाम नहीं ले रहे थे. शुरुआत में जाम के कारण वाहनों की कतारें लग गयीं.
किशोरी यादव चाैक को प्रदर्शनकारियों ने चारों तरफ से जाम कर दिया था. जाम के कारण कांके रोड, रातू रोड से कचहरी जा रहे वाहन, अपर बाजार, कचहरी चाैक और जाकिर हुसैन पार्क के पास जाम होने लगा. सैकड़ों वाहन जाम में फंस गये. कई घंटे तक चाैक से वाहनों का आवागमन ठप रहा.
प्रदर्शनकारी चाैक से हटने का नाम नहीं ले रहे थे. लगभग दिन के 12 बजे प्रदर्शनकारी चाैक जाम को समाप्त कर राजभवन स्थित धरना स्थल पर लाैट गये. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अजीत प्रजापति, प्रेमनाथ विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष अनिता देवी, देवकी देवी, सहित सैकड़ों प्रदर्शनकारी उपस्थित थे.
मंत्री से वार्ता में नहीं बन पायी सहमति
शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने रसोइया संघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता करते हुए कई मांगों पर सकारात्मक आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि बकाया मानदेय का भुगतान व पांच-पांच लाख रुपये का बीमा कराने की प्रक्रिया विभाग शुरू करेगा.
वहीं, हटाये गये रसोइयों को पुन: कार्य पर रखने एवं छत्तीसगढ़ की तर्ज पर रसोइया संयोजिका को चतुर्थवर्गीय कर्मी मानने की मांग पर मंत्री डॉ यादव ने तत्काल आश्वासन देने से इनकार कर दिया. मंत्री के आश्वासन पर सदस्यों ने कहा कि संघ की बैठक में वार्ता की जानकारी दी जायेगी. उसके बाद ही सभी की सहमति से आंदोलन पर निर्णय लिया जा सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें