Advertisement
रांची :नामकुम स्टेशन के समीप रेलवे ने खोदा था गड्ढा, गिर कर तीन साल के बच्चे की मौत
रांची :नामकुम स्टेशन के समीप रेलवे की ओर किसी कार्य के लिए गड्ढा खोदा गया था, जिसमें पानी भरा था. रविवार दोपहर इस गड्ढे में गिरने से तीन साल के अनमोल की मौत हो गयी. वह स्थानीय निवासी अजय कुमार का पुत्र था. घटना के वक्त वह दो बच्चों के साथ घर के बगल में […]
रांची :नामकुम स्टेशन के समीप रेलवे की ओर किसी कार्य के लिए गड्ढा खोदा गया था, जिसमें पानी भरा था. रविवार दोपहर इस गड्ढे में गिरने से तीन साल के अनमोल की मौत हो गयी. वह स्थानीय निवासी अजय कुमार का पुत्र था. घटना के वक्त वह दो बच्चों के साथ घर के बगल में बने पानी से भरे गड्ढे के पास खेल रहा था. उसी दौरान वह किसी तरह से भरे गड्ढे में गिर गया. काफी प्रयास के बावजूद वह निकल नहीं पाया. उसके साथ खेल रहे बच्चों ने इसकी जानकारी उसके पिता को दी. जब तक पिता और परिवार वाले मौके पर पहुंचते, तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी.
घटना की सूचना मिलने पर नामकुम पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा था, लेकिन घर वालों ने पुलिस को कहा कि इस मामले में उन्हें किसी पर कोई शक नहीं है. उसके बाद पुलिस ने सनहा दर्ज कर परिजनों को बच्चे को सौंप दिया. घर वालों ने बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया. अजय कुमार अपने परिवार के साथ रेलवे स्टेशन के बगल में ही रहते हैं. गांववालों के मुताबिक ये गड्ढा रेलवे के निर्माण कार्य के लिए करवाया जा रहा है. इस घटना के बाद बच्चे के माता पिता का रो-रो कर बुरा हाल है, अनमोल का परिवार बेहद गरीब है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement