Advertisement
रांची: ट्रेवल कंपनी के नाम पर वाहन लेकर बेचने के आरोप में संचालक गिरफ्तार
रांची: ट्रेवल कंपनी में मासिक किराया पर वाहन चलाने के नाम पर दूसरे का वाहन लेकर बेचने के आरोप में रामगढ़ और पिठोरिया पुलिस ने अनिकेत शर्मा को गिरफ्तार किया है. वह मूल रूप से खलारी (डकरा) का रहने वाला है. वह वर्तमान में रांची में गणपति टूर एंड ट्रेवल कंपनी चलाता था. पुलिस ने […]
रांची: ट्रेवल कंपनी में मासिक किराया पर वाहन चलाने के नाम पर दूसरे का वाहन लेकर बेचने के आरोप में रामगढ़ और पिठोरिया पुलिस ने अनिकेत शर्मा को गिरफ्तार किया है. वह मूल रूप से खलारी (डकरा) का रहने वाला है. वह वर्तमान में रांची में गणपति टूर एंड ट्रेवल कंपनी चलाता था. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर आठ बोलेरो बरामद की है.
रामगढ़ पुलिस पांच बोलेरो व पिठोरिया पुलिस तीन बोलेरो अपने साथ ले गयी है. अंकित ने बताया कि वह बीए पार्ट-टू करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी. 2013 में प्रेम विवाह किया. इस कारण उसे घरवालों ने निकाल दिया. इसके बाद वह ओड़िशा चला गया और एक कंपनी में चालक के रूप में काम करने लगा.
2015 में वह वापस आया और अरगोड़ा में किराये के मकान में रहने लगा. इसके बाद वह कुछ लोगों के साथ मिल कर अपनी टूर एंड ट्रेवल कंपनी में मासिक किराये पर वाहन चलाने की योजना बनायी. भुरकुंडा निवासी मुस्लिम अंसारी, गिद्दी निवासी मो नसीम अंसारी सहित कई लोगों से गाड़ी ली. उसने शुरू में गाड़ी मालिक को किराये पर वाहन के एवज में रुपये भी दिये.
बाद में जब कंपनी नुकसान में चलने लगी, तब उसने जाली कागजात के आधार पर गाड़ी को बेचने की योजना तैयार की. गाड़ी बेचने के एवज में मिले पैसे को वह बीड़ी पत्ता और लकड़ी के व्यवसाय में लगाने लगा. उसने कई गाड़ी बेचे. गाड़ी बेचने से मिले रुपये में से उसने 15.10 लाख रुपये व्यवसाय के लिए दूसरे को भी दिये.
उसने लकड़ी और बीड़ी पत्ता के व्यवसाय के लिए 4.60 लाख अग्रिम देकर एक ट्रक भी लिया. ट्रक वर्तमान में मुकेश कुमार सिन्हा के पास है. उसने एक गाड़ी लालपुर थाना क्षेत्र स्थित एक ट्रेवल एजेंसी के संचालक को दी थी. ट्रेवल एजेंसी के मालिक ने उसे गाड़ी का पेपर ट्रांसफर करने के लिए बुलाया था. वहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement