23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची : एस्सार स्टील के 54389 करोड़ चुकायेंगे रुइया

रांची : एस्सार स्टील ने बैंकों के 54389 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने का प्रस्ताव दिया है. उसका यह प्रस्ताव फिलहाल कमेटी अॉफ क्रेडिटर्स के पास विचाराधीन है. कंपनी के प्रशांत रूइया ने एसबीआइ, केनरा बैंक और आइडीबीअाइ बैंक के साथ ही शेयरधारकों का कर्ज भी चुकाने का प्रस्ताव दिया है. कंपनी ने इनसोल्वेंसी एंड […]

रांची : एस्सार स्टील ने बैंकों के 54389 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने का प्रस्ताव दिया है. उसका यह प्रस्ताव फिलहाल कमेटी अॉफ क्रेडिटर्स के पास विचाराधीन है. कंपनी के प्रशांत रूइया ने एसबीआइ, केनरा बैंक और आइडीबीअाइ बैंक के साथ ही शेयरधारकों का कर्ज भी चुकाने का प्रस्ताव दिया है.
कंपनी ने इनसोल्वेंसी एंड बैंककप्सी कोड(आइबीसी) के सेक्शन 12 ए के तहत कंपनी को दिवालिया प्रक्रिया से निकलने के लिए यह कदम उठाया है. इसके तहत कंपनी 47507 करोड़ रुपये नकद देगी. गौरतलब है कि एस्सार स्टील पर बैंकर्स के कर्ज काफी बढ़ गये थे, जिस कारण इसे बेचने की प्रक्रिया चल रही थी.
एस्सार स्टील के डायरेक्टर प्रशांत रुइया ने कहा कि एस्सार स्टील बाहरी कारणों से संकट में आयी थी. उन्होंने कंपनी के संकट के मुख्य कारणों का उल्लेख करते हुए यह कहा है कि सरकार द्वारा नेचुरल गैस सप्लाई आदेश रद्द करने की वजह से कंपनी को काफी नुकसान हुआ.
सरकार ने इसकी भरपाई नहीं की. इसके अलावा असामाजिक तत्वों द्वारा सलरी पाइपलाइन को बार-बार नुकसान पहुंचाये जाने की वजह से भी कंपनी का घाटा बढ़ा. उनके मुताबिक इस प्रस्ताव के तहत कर्जदाताओं की 100 फीसदी राशि वापस मिल जायेगी.
आर्सेलर मित्तल भी थी दौड़ में : एस्सार स्टील को खरीदने की दौड़ में वेदांता और आर्सेलर मित्तल जैसी कंपनियां थीं. कंपनी पर 50,800 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज है. इसको दिवालिया प्रक्रिया के तहत नीलाम किया जा रहा था. वेदांता ने इस कंपनी के लिए 36 हजार करोड़ की बोली लगायी थी.
रूस की वीटीबी कैपिटल समर्थित न्यूमेटल भी बोली लगाने की दौड़ में थी. बाद में एस्सार स्टील के लिए आर्सेलर मित्तल ने उससे भी आगे जाकर 42000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया था. पर कंपनी ने खुद ही सेटलमेंट प्रस्ताव देकर पूरे व्यवसाय जगत को हैरत में डाल दिया है. अब सीओसी को निर्णय लेना है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel