Advertisement
रांची : रमजान कॉलोनी में रास्ते के विवाद को लेकर मारपीट
रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के रमजान कॉलोनी में मंगलवार को दो पक्षों के बीच रास्ते को लेकर विवाद हो गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. मामले में एक पक्ष की ओर से हसन मोहम्मद ने लोअर बाजार थाने में लिखित शिकायत की […]
रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के रमजान कॉलोनी में मंगलवार को दो पक्षों के बीच रास्ते को लेकर विवाद हो गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. मामले में एक पक्ष की ओर से हसन मोहम्मद ने लोअर बाजार थाने में लिखित शिकायत की है. शिकायत के अनुसार दिन के 12.25 बजे हसन मोहम्मद रमजान कॉलोनी स्थित अपने फ्लैट में थे.
तभी वहां हाजी नौशाद, फारूक, मो हसीब सहित 10-15 लोग पहुंचे और उक्त सभी लोगों ने उन्हें घर से बाहर निकाल कर पीटा. जब उन्हें बचाने उनकी पत्नी बाहर आयी, तब उनके साथ भी गलत व्यवहार करते हुए मारपीट की गयी. हसन मोहम्मद का आरोप है कि आरोपी पक्ष के लोग फ्लैट के पार्किंग एरिया रास्ता की मांग कर रहे हैं. इस कारण विवाद चल रहा है.
मामले में दूसरे पक्ष की ओर से मो फारूक ने भी लोअर बाजार थाना में लिखित शिकायत की है. उन्होंने भी पहले पक्ष पर मारपीट सहित अन्य आरोप लगाये हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि रास्ते को लेकर सिर्फ विवाद चल रहा है. पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है. मामले की जांच की जा रही है. इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement