कांके : बेलवरण पूजा के साथ श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति लक्ष्मण चौक कांके के पूजा पंडाल का उद्घाटन मुख्य अतिथि रांची विवि के कुलसचिव अमर चौधरी ने किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य अनिल महतो टाइगर, कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार बैठा, अर्जुन राम, मनोवैज्ञानिक डॉ केएस सेंगर, कांग्रेस नेता केदार पासवान उपस्थित थे. मां भगवती की पूजा-अर्चना पंडित राजकुमार महतो व समीर भट्टाचार्य ने करायी.
पूजा के बाद सभी के कल्याण के लिए प्रार्थना की गयी. इस अवसर पर समिति के संस्थापक मदन कुमार महतो, अध्यक्ष गणेश महतो, मुख्य संरक्षक पंकज सिंह, महेश कुमार मनीष, विनोद गुप्ता, हरिनाथ साहू, अरुण कुमार दास, गौरी शंकर, अशोक महतो, राजकुमार महतो, सुखलाल चौधरी, अमित यादव, राजेश मोदक, सीताराम मुंडा, विनोद साहू, जीतू महतो व विजय पाठक सहित सदस्य मौजूद थे. इधर सीआइपी, रिनपास, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, अरसंडे दुर्गा स्थान व मदन मोहन मंदिर बोड़ेया, बुकरु, होचर, सुकुरहुटू में पंडाल के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गये.
मेसरा : विकास चौक व शिवाजी चौक के पंडाल का उद्घाटन
मेसरा : विकास चौक स्थित पंडाल का उद्घाटन समिति के संरक्षक प्रेमचंद महतो ने किया. मौके पर अध्यक्ष संजय महतो, सचिव बबलू मुंडा, संदीप उरांव, महासचिव आनंद मालपानी, उपाध्यक्ष मदन महतो मौजूद थे. उधर, शिवाजी चौक बूटी मोड़ स्थित महाशक्ति क्लब दुर्गा पूजा समिति के पंडाल का उद्घाटन सांसद रामटहल चौधरी ने किया. डॉ रुद्र नारायण महतो, डॉ बिरसा उरांव, संजय महतो व सदस्य मौजूद थे.