Advertisement
रांची : आश्रिता टूटी से मिलने पहुंचे बंधु तिर्की, अभी भी कोमा में, स्थिति गंभीर
रांची : बिरसा मुंडा की परपोती आश्रिता टूटी को अभी होश नहीं आया है़ झाविमो नेता बंधु तिर्की रविवार को आश्रिता से मिलने हेल्थ प्वाइंट अस्पताल पहुंचे़ चिकित्सकों से मिल कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली़ श्री तिर्की ने कहा कि डॉक्टरों ने इनका बाहर इलाज कराने की सलाह दी है़ सरकार किसी बड़े अस्पताल […]
रांची : बिरसा मुंडा की परपोती आश्रिता टूटी को अभी होश नहीं आया है़ झाविमो नेता बंधु तिर्की रविवार को आश्रिता से मिलने हेल्थ प्वाइंट अस्पताल पहुंचे़ चिकित्सकों से मिल कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली़
श्री तिर्की ने कहा कि डॉक्टरों ने इनका बाहर इलाज कराने की सलाह दी है़ सरकार किसी बड़े अस्पताल में इलाज सुनिश्चित करे़ श्री तिर्की ने कहा कि आश्रिता हॉकी की खिलाड़ी रही है़ं गौरतलब है कि आश्रिता टूटी को रांची कॉलेज के पास तेज रफ्तार एक बाइक ने धक्का मार दिया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी थी.
आश्रिता टूटी अभी भी कोमा में, स्थिति गंभीर
रांची : रांची विवि के जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा विभागकी सहायक प्राध्यापिका व बिरसा मुंडा की परपोती आश्रिता टूटी की स्थिति गंभीर है.
बरियातू मेडिकल चौक स्थित हेल्थ प्वाइंट में उनका इलाज चल रहा है़ अभी भी वह कोमा में ही हैं. उनका इलाज अस्पताल के न्यूरो सर्जन डॉ वकार की देखरेख में चल रहा है. इधर, परिजनों ने रिम्स के न्यूरो सर्जन से भी संपर्क किया. उन्हें आश्रिता की रिपोर्ट दिखायी़ उन्हाेंने भी कहा कि वर्तमान स्थिति में मरीज को कहीं और शिफ्ट नहीं करना चाहिए
सीएम ने खूंटी डीसी को दिया एक लाख रुपये देने का निर्देश : आश्रिता टूटी के लिए इलाज के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने खूंटी उपायुक्त को अविलंब एक लाख रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है़ सीएम श्री दास ने आश्रिता टूटी के के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement