Advertisement
रांची : योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए पंचायत तक पहुंच बनायें : सुनील बर्णवाल
रांची : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सह सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव डॉ सुनील कुमार बर्णवाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजना व परियोजनाओं को आम जनता तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है. इसलिए सभी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए पंचायत स्तर तक पहुंच बनायें. वे केवल […]
रांची : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सह सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव डॉ सुनील कुमार बर्णवाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजना व परियोजनाओं को आम जनता तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है.
इसलिए सभी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए पंचायत स्तर तक पहुंच बनायें. वे केवल उपायुक्त के कार्यक्रमों तक ही सीमित नहीं रहें, बल्कि जिले के अन्य सरकारी कार्यालयों में आयोजित प्रतिदिन बैठक एवं विकासात्मक कार्यों पर आधारित गतिविधियों की जानकारी दें.
डॉ बर्णवाल ने कहा कि जिला जनसंपर्क पदाधिकारी जिले के सभी कार्यालयों में पदस्थापित अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर योजनाओं के प्रचार प्रसार के कार्य को प्राथमिकता दें. डॉ बर्णवाल ने यह निर्देश शनिवार को सूचना भवन में आयोजित सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक, सभी प्रमंडलीय उपनिदेशक एवं सभी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में दिया.
उन्होंने कहा कि योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जिलों के सुदूरवर्ती पंचायतों में भी नुक्कड़ नाटक, कार्यशाला, सेमिनार का निरंतर आयोजन करते रहें. राज्य के प्रत्येक पंचायत भवन, सरकारी स्कूल, सामुदायिक भवन, स्वास्थ्य उपकेंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र एवं चिह्नित हाट बाजारों में होर्डिंग, बैनर, डिसप्ले बोर्ड आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार को आम जनता तक पहुंचायें.
प्रचार-प्रसार के इन माध्यमों का जियो टैगिंग भी अवश्य करें. एलइडी वैन की मॉनिटरिंग लगातार करते रहें. बैठक में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक रामलखन प्रसाद गुप्ता, अपर सचिव रामाकांत सिंह, उप सचिव मनोज कुमार, अवर सचिव, सभी उप निदेशक, सहायक निदेशक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement