Advertisement
रांची : डाक विभाग दवाओं और खून के नमूने की करेगा ट्रांसपोर्टिंग
रांची : डाक विभाग इस साल भी राष्ट्रीय डाक सप्ताह मना रहा है. मंगलवार से इसकी शुरुआत हो गयी. पहले दिन विश्व डाक दिवस मनाया गया. सर्किल कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में को मुख्य डाक महाध्यक्ष शशि शालिनी कुजूर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की दवाओं और खून के नमूने के परिवहन की योजना पर […]
रांची : डाक विभाग इस साल भी राष्ट्रीय डाक सप्ताह मना रहा है. मंगलवार से इसकी शुरुआत हो गयी. पहले दिन विश्व डाक दिवस मनाया गया. सर्किल कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में को मुख्य डाक महाध्यक्ष शशि शालिनी कुजूर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की दवाओं और खून के नमूने के परिवहन की योजना पर काम हो रहा है.
परिवहन विभाग के साथ कागजात वितरण योजना के लिए भी करार होगा. रांची में प्रायोगिक तौर पर इसकी शुरुआत कर दी गयी है. झारखंड में सात पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जा चुके हैं. जल्द ही लोहरदगा एवं गिरिडीह में केंद्र खोलने की योजना है.
बूटी मोड़ एवं टंडवा में दो नये उप डाकघर खोले जायेंगे. बोकारो, हजारीबाग, दुमका, गिरिडीह एवं मेदिनीनगर में माय स्टांप काउंटर खोले जायेंगे. सोहराई पर एक कस्टमाइज माय स्टांप जारी किया जायेगा. श्रीमती कुजूर ने कहा कि 10 अक्तूबर को बचत बैंक दिवस, 11 अक्तूबर को डाक जीवन बीमा दिवस, 12 अक्तूबर को फिलाटेली दिवस, 13 अक्तूबर को व्यवसाय विकास दिवस एवं 15 अक्तूबर को मेल दिवस मनाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement