Advertisement
रांची में बैठ कर राज्य नहीं चल सकता : आजसू
रांची : आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि ब्लॉक से सचिवालय तक के मुलाजिमों को सरकार ने जनता का मालिक बना दिया है़ ये मुलाजिम गांवों में आम लोगों के पास जाते नहीं हैं और जब आम आदमी या जरूरतमंद मीलों चलकर दफ्तर पहुंचता है, तो उनकी फरियाद सुनी नहीं […]
रांची : आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि ब्लॉक से सचिवालय तक के मुलाजिमों को सरकार ने जनता का मालिक बना दिया है़
ये मुलाजिम गांवों में आम लोगों के पास जाते नहीं हैं और जब आम आदमी या जरूरतमंद मीलों चलकर दफ्तर पहुंचता है, तो उनकी फरियाद सुनी नहीं जाती है़ गांवों में जाने से पता चलता है कि पंच और पंचायत पर सिस्टम हावी है़ गांवों की बड़ी आबादी को इस सिस्टम ने उलझा कर रख दिया है़
सरकारी तंत्र को समझना होगा कि राजधानी से राज्य नहीं चलाया जा सकता़ श्री महताे स्वराज स्वाभिमान यात्रा के आठवें दिन सिंदरी पहुंचे थे़ सिंदरी के कई इलाके में पदयात्रा की और सभा आयोजित की गयी़ श्री महतो ने एक बार फिर डोभा योजना के परिणाम पर सवाल खड़े किये़ उन्होंने कहा कि योजनाओं के चयन और क्रियान्वयन में भी आम आदमी की भागीदारी खत्म कर दी गयी है़ चूल्हे बांटे जा रहे हैं, लेकिन गैस खरीदने के लिए पैसे चाहिए़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement