रांची़ : अलबर्ट एक्का चौक से एचबी रोड जाने वाली सड़क पर ऑटो चालकों के खिलाफ शनिवार को एसडीओ गरिमा सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. इस रोड में ऑटो की वजह से जाम लगा था. इस दौरान एसडीओ ने खुद डंडा थामा और ऑटो को हटाना शुरू किया. सेंटेवीटा हॉस्पिटल तक अभियान चलाया गया. उन्होंने ऑटोवालों को सख्त हिदायत दी कि सड़क पर जहां-तहां ऑटो खड़ा न करें. सड़क पर एसडीओ गरिमा सिंह उतरी, तो उन्हें कोई नहीं पहचान रहा था.
ऑटोवाले आराम से खड़े थे, लेकिन जैसे ही उन्होंने हाथ में डंडा उठाया तो वहां खड़े ऑटो चालक भागने लगे. एसडीओ ने बताया कि सड़क पर ऑटो लगने के कारण ही जाम की समस्या बढ़ जाती है. बेतरतीब तरीके से ऑटो लगाकर सवारी चढ़ाने व उतारने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. इधर एसडीओ अलबर्ट एक्का चौक, डंगरा टोली समेत अन्य इलाकों में भी वाहनों की चेकिंग की़ इस दौरान हेलमेट व सीट बेल्ट नहीं लगाने के कारण 40 वाहन चालकों का चालान काटा गया़