Advertisement
रांची : रिम्स के छात्र ने की शिकायत सीनियर छात्रों ने किया टॉर्चर
रांची : रिम्स में रैगिंग पीड़ित विद्यार्थी (प्रथम वर्ष का छात्र) ने यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) से अपने साथ हुए प्रताड़ना की शिकायत की है. विद्यार्थी ने यूजीसी को बताया कि सीनियर विद्यार्थियाें ने उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया है. रातभर उसे प्रताड़ित किया गया है. छात्र ने बताया कि उसके साथ थर्ड व फोर्थ […]
रांची : रिम्स में रैगिंग पीड़ित विद्यार्थी (प्रथम वर्ष का छात्र) ने यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) से अपने साथ हुए प्रताड़ना की शिकायत की है.
विद्यार्थी ने यूजीसी को बताया कि सीनियर विद्यार्थियाें ने उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया है. रातभर उसे प्रताड़ित किया गया है. छात्र ने बताया कि उसके साथ थर्ड व फोर्थ इयर के छात्रों ने रैगिंग की. यूजीसी ने विद्यार्थी की शिकायत पर विवि व रिम्स दोनों को पत्र लिखकर जानकारी दी है. रांची विश्वविद्यालय को निर्देश दिया है कि वह अपने स्तर से इसकी जांच कराये.
यूजीसी का पत्र मिलने के बाद विवि जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन करेगा. शीघ्र यह तीन सदस्यीय टीम रिम्स में उस छात्र से मिलकर रैगिंग करनेवाले छात्रों की पहचान करेगा. तो उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement