22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : केंद्रीय पुस्तकालय में महात्मा गांधी कॉर्नर का हुआ उदघाटन

रांची : रांची विवि ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनायी. केंद्रीय पुस्तकालय के शहीद स्मृति सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने पुस्तकालय में महात्मा गांधी के नाम से कॉर्नर का उदघाटन किया. पुस्तकालय में बने कॉर्नर में महात्मा गांधी से जुड़ी […]

रांची : रांची विवि ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनायी. केंद्रीय पुस्तकालय के शहीद स्मृति सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने पुस्तकालय में महात्मा गांधी के नाम से कॉर्नर का उदघाटन किया.
पुस्तकालय में बने कॉर्नर में महात्मा गांधी से जुड़ी पुस्तकें रखी जायेेंगी. विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में महात्मा गांधी के नाम से कॉर्नर स्थापित किया जायेगा. कुलपति ने कहा कि महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य पर विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर वर्ष भर कार्यक्रम चलाया जायेगा.
मौके पर प्रतिकुलपति डॉ कामिनी कुमार, कोल्हान विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ आरपीपी सिंह, एचआरडीसी के निदेशक डॉ अशोक कुमार चौधरी, डीएसडब्ल्यू डॉ पी के वर्मा, साइंस डीन डॉ डी के भट्टाचार्य, कुलसचिव डॉ अमर कुमार चौधरी, उपकुलसचिव डॉ प्रीतम कुमार, डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ उदय कुमार, डॉ राम एकबाल तिवारी, डॉ मीना शुक्ला, डॉ निवेदिता सेन, डॉ प्रभात कुमार सिंह, डॉ पी के झा सहित कई विभागाध्यक्ष व शिक्षक उपस्थित थे. समारोह का संचालन डॉ कमल बोस ने किया और धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें