Advertisement
अनगड़ा : महापुरुषों के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प
महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर प्रखंडों में हुए कई कार्यक्रम अनगड़ा : स्कूली बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली. गेतलसूद बाजार में आयुष व संभव सहित युवकों ने सफाई अभियान चलाया. सहोवती देवी स्कूल चिलदाग में भाषण व क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई. सिरका में उपप्रमुख बेबी यासमीन, अनवर खान, मुखिया अनिता देवी सहित अन्य […]
महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर प्रखंडों में हुए कई कार्यक्रम
अनगड़ा : स्कूली बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली. गेतलसूद बाजार में आयुष व संभव सहित युवकों ने सफाई अभियान चलाया. सहोवती देवी स्कूल चिलदाग में भाषण व क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई. सिरका में उपप्रमुख बेबी यासमीन, अनवर खान, मुखिया अनिता देवी सहित अन्य ने बापू को याद किया. राजस्व गांवों में योजनाओं के चयन के लिए विशेष ग्रामसभा हुई.
पिस्कानगड़ी. विद्यालयों से प्रभातफेरी निकाल लोगों से साफ-सफाई रखने की अपील की गयी. तसर अनुसंधान केंद्र में स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया गया. युवा संगम विकास समिति कुलगू, एक संकल्प संस्था, आदित्य प्रकाश विद्या मंदिर व टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गयी.
प्रखंड कार्यालय से बीडीअो के नेतृत्व में स्वच्छता जागरूकता रैली निकली. भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा के मंत्री पंकज शाहदेव के नेतृत्व में कुटे ग्राम में सफाई अभियान चलाया गया. लोहिया पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने नाटक व गीत-नृत्य प्रस्तुत किये.
मांडर. ब्रांबे पंचायत सचिवालय में स्वच्छ भारत मिशन को लेकर कार्यशाला हुई. महात्मा गांधी के आदर्शों को अपनाने तथा स्वच्छ भारत अभियान पूरा करने का संकल्प लिया गया. बीडीओ विष्णुदेव कच्छप ने कहा कि सात अक्तूबर तक पंचायतों में स्वच्छता पखवारा व विशेष ग्रामसभा होगी.
ग्रामीण गांव की समस्या को प्रखंड तक पहुंचाने में भागीदारी निभायें व महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने में सहयोग करें. इस अवसर पर एनइपी के निदेशक श्रीपति गिरी, अमिता लाल, मुखिया जयवंत तिग्गा, आरिफ हसन सहित अन्य उपस्थित थे.
बुढ़मू. गांधी मैदान मक्का में मेला का आयोजन किया गया. अतिथियों ने गांधीजी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर मेला का उद्घाटन किया.
आयोजन कमेटी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया था. लोग गीत-नृत्य पर झूमते रहे. मेला के आयोजन में संरक्षक शंकर साहू व कमल किशोर ठाकुर, अध्यक्ष कुंवर यादव, सचिव नंदलाल मुंडा, कोषाध्यक्ष विकास साहू सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा.
मेसरा. वार्ड सात की पार्षद सुजाता कच्छप के नेतृत्व में गाड़ी होटवार, गाड़ी होटवार नीचे अखड़ा तक सफाई अभियान चलाया गया. इसमें महिला समिति की सदस्यों ने भी भाग लिया. वहीं वार्ड पांच की पार्षद गायत्री देवी के नेतृत्व में बूटी महतो टोला में स्वच्छता अभियान चलाया गया.
नामकुम. टाटीसिलवे स्थित संजीवनी संस्था में महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी. निदेशक कुंदन कुमार ने इनके आदर्शों पर चलने की बात कही.
रातू. प्रखंड झामुमो ने प्रखंड कार्यालय पिर्रा में जयंती मनायी. वरिष्ठ नेता शमीम मंसूरी, महावीर विश्वकर्मा, ओम प्रकाश तिवारी ने केक काट कर उनके पदचिह्नों पर चलने की अपील की.
कांके. ब्लॉक चौक में कांग्रेसियों ने राष्ट्रपिता को याद किया. कहा कि वे सर्व धर्म समभाव के प्रणेता थे. मौके पर लालचंद सोनी, रांची जिला ग्रामीण अध्यक्ष सुरेश बैठा, रांची महानगर जिला सचिव महेश कुमार मनीष, अरुण कुमार दास, खिजरी विस प्रभारी मदन कुमार महतो, प्रखंड अध्यक्ष संजर खान, गौरीशंकर, राजू दुबे, इजहार अंसारी, जमील अख्तर सहित अन्य उपस्थित थे.
बुढ़मू. प्रखंड मुख्यालय से पदयात्रा निकाली गयी. बीडीओ संजीव कुमार, सीओ सुनील चंद्र, जेएसएस रमेश कुमार सिंह सहित अन्य शामिल हुए.
ग्रामीणों से गांधीजी के आदर्शों पर चलने व स्वच्छता अपनाने की अपील की गयी. पदयात्रा में अधिकारियों के अलावे कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं भी शामिल थीं.
ओरमांझी. भाजपा ओरमांझी मंडल के तत्वावधान में लाल बहादुर शास्त्री चौक दड़दाग में सफाई अभियान चलाया गया. सांसद रामटहल चौधरी, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष प्रो आदित्य साहू, ग्रामीण जिला अध्यक्ष रणधीर चौधरी ने झाड़ू से चौक के आसपास साफ-सफाई की.
अभियान में मंडल अध्यक्ष दिलीप मेहता, खादी ग्राम उद्योग बोर्ड के प्रदेश सदस्य अमरनाथ चौधरी, मुखिया मानकी राजेंद्र साही, सांसद प्रतिनिधि अनिल कुमार महतो, विधायक प्रतिनिधि राजेश गुप्ता, पूर्व मुखिया दीपक बड़ाइक, वीरेंद्र साहू, अलखनाथ महतो, जलेश महतो, जितेंद्र महतो, नंदकिशोर मुंडा, आफताब आलम शामिल थे.
बेड़ो. विधायक गंगोत्री कुजूर ने खक्सीटोली स्थित टाना भगत स्वतंत्रता सेनानी स्मारक स्थल के समीप साफ-सफाई की. गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. दीप जलायी. मौके पर भोगेन सोरेन, 20 सूत्री अध्यक्ष राजीव रंजन अधिकारी, कमल क्लब अध्यक्ष बलिराम सिंह, कृष्णा भगत व राकेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
इटकी. महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पेंशनर समाज ने रन फॉर पीस का आयोजन किया. इसमें सर्व धर्म सद्भावना समिति के सदस्य भी शामिल हुए. इटकी में शांति बरकरार रखने के उद्देश्य से आयोजित इस दौड़ की शुरुआत त्रिविंधा चौक से की गयी.
समापन साहेब मोड़ पर हुआ. यहां महात्मा गांधी चौक पर आयोजित सभा में समिति के केंद्रीय अध्यक्ष रामधन वर्मन ने कहा कि गांधी व शास्त्री शांति के प्रतीक थे. इनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है. सभा को जिप सदस्य लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव, मुखिया मंजू देवी, तपेश्वर केसरी, मुश्ताक अहमद, बीके सिन्हा व मुनेश्वर शाही सहित अन्य ने संबोधित किया. इधर भाजपा इटकी मंडल द्वारा कृष्णा राम तिवारी के नेतृत्व में तगड़ी गांव में स्वच्छता अभियान व प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी.
सत्य व अहिंसा मानव का अचूक हथियार : डॉ दयाशंकर
मेसरा : जवाहर नवोदय विद्यालय में गांधी जयंती पर पटना संभाग के उपायुक्त डॉ दयाशंकर कुमार ने कहा कि सत्य, अहिंसा मानव का अचूक हथियार है. इससे किसी को भी परास्त किया जा सकता है. प्राचार्य दीपक कुमार मोदी सहित अन्य ने विचार रखे. क्विज में खगेंद्र कुमार व शबनम कुमारी प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement