28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : लावारिस मिले नवजात, तो पहले उसे अस्पताल पहुंचायें

पुलिस लाइन में शिशु हत्या व शिशु परित्याग विषय पर आयोजित कार्यशाला में बोले ग्रामीण एसपी रांची : शिशु हत्या व शिशु परित्याग विषय पर आश्रयणी फाउंडेशन द्वारा पुलिस लाइन में कार्यशाला का आयोजन किया गया़ ग्रामीण एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने कहा कि शिशु हत्या जघन्य अपराध है़ ऐसे मामलों में संवेदनशीलता जरूरी है़ […]

पुलिस लाइन में शिशु हत्या व शिशु परित्याग विषय पर आयोजित कार्यशाला में बोले ग्रामीण एसपी
रांची : शिशु हत्या व शिशु परित्याग विषय पर आश्रयणी फाउंडेशन द्वारा पुलिस लाइन में कार्यशाला का आयोजन किया गया़ ग्रामीण एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने कहा कि शिशु हत्या जघन्य अपराध है़ ऐसे मामलों में संवेदनशीलता जरूरी है़ जब भी किसी नवजात के परित्यक्त अवस्था में मिलने की सूचना मिलती है, तो सब काम छोड़कर पहले उसे अस्पताल पहुंचाना है, ताकि उसका जीवन बचाया जा सके़
आश्रयणी फाउंडेशन की संस्थापक ट्रस्टी सह ‘पा-लो ना’ की समन्वयक मोनिका गुंजन आर्य ने नवजात बच्चों के मामले में पुलिस से अपेक्षित भूमिका की जानकारी दी़ उन्होंने वीडियो के माध्यम से समझाया कि क्यों इस मुद्दे को गंभीरता से लेने की जरूरत है़
उन्होंने मृत नवजात शिशुओं की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ‘पा-लो ना’ से शेयर करने का अनुरोध भी किया़ दिल्ली से आईं अधिवक्ता सुमैया नौशीन ने शिशु हत्या, इसके कारण, इसे रोकने के उपाय और पुलिस की इस अपराध को रोकने में भूमिका से जुड़ी जानकारी दी़ उन्होंने इन मामलों में लगने वाली आइपीसी व जेजे एक्ट की विभिन्न धाराओं की भी जानकारी दी़ उन्होंने कहा कि पुलिस व ‘पा-लो ना’ बेहतर समन्वय से ऐसी घटनाओं में कमी ला सकते है़ं
पांच थाना प्रभारियों को सराहना पत्र मिला
आश्रयणी फाउंडेशन के ‘पा-लो ना’ अभियान के तहत रांची क्षेत्र के पांच थाना प्रभारियों ने शिशु परित्याग के मामलों में त्वरित संज्ञान लेने व केस दर्ज कर कार्यवाही करने के लिए सराहना पत्र दिया गया ह़ै
इनमें लालपुर थाना प्रभारी रमोद सिंह, बुढ़मू थाना प्रभारी राकेश सिंह, खेलगांव के पूर्व ओपी प्रभारी तारिक अनवर, अरगोड़ा थाना प्रभारी रति भान सिंह व नामकुम थाना प्रभारी सौमित्र पंकज भूषण शामिल है़ं इस वर्कशॉप में रांची जिले के कई थाना प्रभारियों के अलावा आश्रयणी फाउंडेशन की ओर से प्रोजेश कुमार दास और अमित कुमार भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें