Advertisement
रांची : चुनावी जुमला न बन कर रह जाये आयुष्मान भारत : सुबोधकांत सहाय
रांची : पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि अगर भाजपा सरकार के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की नीयत साफ हो, तो हम इस योजना की तारीफ कर सकते हैं. बहरहाल पूर्व में देशवासियों के खाते में 15 लाख रुपये की घोषणा एवं एक साल में दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की घोषणा पूर्णतः […]
रांची : पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि अगर भाजपा सरकार के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की नीयत साफ हो, तो हम इस योजना की तारीफ कर सकते हैं. बहरहाल पूर्व में देशवासियों के खाते में 15 लाख रुपये की घोषणा एवं एक साल में दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की घोषणा पूर्णतः विफल साबित हुई.
ऐसे में आयुष्मान योजना कहीं चुनावी जुमला ही न बन कर रह जाये. भाजपा सरकार की नीयत और नीति देश की जनता के प्रति नहीं, बल्कि चंद उद्योगपतियों के प्रति है. उन्होंने कहा कि एचइसी की जनता एक फिर अपने आपको ठगा महसूस कर रही है. जिस राज्य के अस्पतालों में बच्चों की मौत हो रही है.
जहां घोर अव्यवस्था हो. राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स की दुर्दशा सबके सामने है. राज्य के इन बड़े अस्पतालों में लोग इलाज करने से पहले महा मृत्युंजय का जाप करना ज्यादा पसंद करते हैं. ऐसे में यह योजना कितनी सफल होगी, यह भविष्य के गर्भ में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement