Advertisement
रांची : छोटे रिटेलरों के सामने बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न होगी : चेंबर
रांची : कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा 28 सितंबर को आहूत भारत व्यापार बंद पर निर्णय लेने को लेकर झारखंड चेंबर ने शनिवार को चेंबर भवन में सभी संबद्ध संस्थाओं के साथ बैठक की. यह बंद वॉलमार्ट-फ्लिपकार्ट के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी देने के विरोध को लेकर बुलायी गयी है. बैठक में गुमला […]
रांची : कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा 28 सितंबर को आहूत भारत व्यापार बंद पर निर्णय लेने को लेकर झारखंड चेंबर ने शनिवार को चेंबर भवन में सभी संबद्ध संस्थाओं के साथ बैठक की. यह बंद वॉलमार्ट-फ्लिपकार्ट के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी देने के विरोध को लेकर बुलायी गयी है.
बैठक में गुमला चेंबर, पश्चिमी सिंहभूम चेंबर, आलू-प्याज थोक विक्रेता संघ, रांची चेंबर, झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ, झारखंड कंज्यूमर्स डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसियेशन के अलावा कई संस्थाओं के पदाधिकारी शामिल हुए.
व्यवसायियों ने विरोध जताया: व्यवसायियों ने खुदरा व्यापार में 100 फीसदी पूंजी निवेश के निर्णय पर विरोध जताया. कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा रिटेलर वॉलमार्ट भारत में अपने पांव पसारने के लिए फ्लिपकार्ट का इस्तेमाल कर रहा है.
इस सौदे से देश में कार्यरत छोटे रिटेलर और डिस्ट्रीब्यूटरों के समक्ष बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी. झारखंड चेंबर के पूर्व अध्यक्ष केके पोद्दार ने कहा कि 10 करोड़ से अधिक लोग आज खुदरा व्यापार से जुड़े हैं. एक खुदरा व्यापारी 10 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराता है.
व्यवसायियों की सहमति से चेंबर अध्यक्ष दीपक मारू ने कहा कि कैट द्वारा आहूत बंदी का हम नैतिक समर्थन करते हैं. बैठक में चेंबर अध्यक्ष दीपक मारू, उपाध्यक्ष सोनी मेहता, सह सचिव प्रवीण जैन छाबड़ा, राम बांगड़, पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा, नवलकिशोर सिंह, ललित केडिया, अरुण बुधिया, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विकासचंद्र मिश्रा, रंजीत मिश्रा, अमित महेश्वरी, कार्यकारिणी सदस्य परेश गट्टानी, निखिल पोधार, सुमित जैन आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement