36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : इरगु टोली में दो गुट भिड़े, पथराव में डीएसपी व थाना प्रभारी घायल

रैप के जवान तैनात, दोनों गुट के कई लोग हिरासत में लिये गये पुलिस पर आरोप-चार राउंड फायरिंग की रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के इरगु टोली, संग्राम चौक के समीप बुधवार को लगातार दूसरे दिन दो पक्ष भिड़ गये. घटना की शुरुआत तब हुई,जब कथित आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम […]

रैप के जवान तैनात, दोनों गुट के कई लोग हिरासत में लिये गये
पुलिस पर आरोप-चार राउंड फायरिंग की
रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के इरगु टोली, संग्राम चौक के समीप बुधवार को लगातार दूसरे दिन दो पक्ष भिड़ गये. घटना की शुरुआत तब हुई,जब कथित आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम करने जा रहे एक पक्ष के महिला-पुरुषों पर दूसरे पक्ष ने पथराव शुरू कर दिया़ इस पर सड़क जाम करने जा रहे पक्ष ने भी पथराव शुरू कर दिया़
पथराव में दोनाें पक्ष के कुछ लोग घायल भी हुए हैं. पथराव की वजह से थोड़ी देर के लिए इरगु टोली रणक्षेत्र में बदल गया़ इस दौरान इलाके की सभी दुकानें बंद हो गयी. कुछ लोगों ने कहा कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने चार राउंड हवाई फायरिंग भी की़ हालांकि रांची पुलिस ने इस पर साफ-साफ कुछ नहीं कहा है.
घटना के बाद इरगु टोली, कुम्हारटोली, पहाड़ी टोला, न्यू मधुकम जाने वाले सभी चौक-चौराहे पर जिला बल, रैैप, आइआरबी को तैनात कर दिया गया है़
भीड़ ने पुलिस पर किया हमला : घटना की सूचना मिलने पर सुखदेवनगर थाना प्रभारी नवल किशोर दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे़ समझाने के बावजूद पत्थरबाजी कर रहे लोग नहीं माने और दोनों ओर से पत्थर चलते रहे. इसके बाद दूसरी ओर से कोतवाली थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल पहुंचे और लोगों को खदेड़ना शुरू किया़ इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर भी हमला कर दिया़ इसमें घटनास्थल पर पहुंचे कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल के पैर में चोट लगी़ कोतवाली इंस्पेक्टर श्यामानंद मंडल के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगी और उनका मोबाइल फोन टूट गया़
लाठी चार्ज के बाद स्थिति संभली : स्थिति बिगड़ने की जानकारी मिलने पर सिटी एसपी अमन कुमार के साथ जिला प्रशासन की ओर से सीओ धनजंय सिंह, प्रभारी एसडीओ मनोज रंजन, एडीएम लॉ एंड आर्डर अखिलेश कुमार सिन्हा और मजिस्ट्रेट पहुंचे और स्थिति संभालने के लिए लाठी चार्ज का आदेश दिया़ भारी संख्या में तैनात पुलिसकर्मियों ने लाठी चार्ज कर उत्पातियों को खदेड़ दिया़
एसएसपी से वार्ता के बाद माने : घटना में शामिल एक पक्ष के सात महिला-पुरुषों को पुलिस ने हिरासत में लिया़ उनके हिरासत में लिये जाने से नाराज नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगाया और कोतवाली थाना में धरना पर बैठ गये़ बाद में एसएसपी अनीश गुप्ता के साथ कोतवाली थाना में उनकी वार्ता हुई, तब मामला शांत हुआ़ इस मामले में दूसरे पक्ष के भी सात लोगों को हिरासत में लिया गया था.
एक गुट के सात लोगाें को हिरासत में लिये जाने पर कोतवाली में धरना पर बैठे मंत्री सीपी सिंह
रांची के विधायक सह नगर विकास मंत्री सीपी सिंह पुलिस की कार्रवाई से नाराज होकर संग्राम चौक, इरगु टोली के लोगों के साथ कोतवाली थाना में दोपहर करीब तीन बजे धरने पर बैठ गये. करीब पौने पांच बजे मंत्री के साथ एसएसपी, सिटी एसपी व ट्रैफिक एसपी की कोतवाली थाने में बैठक हुई. धरना के दौरान मंत्री की मौजूदगी में उनके समर्थकों ने खूब नारे लगाये.
300 अज्ञात पर प्राथमिकी
पुलिस ने दोनों पक्षों के सात-सात (कुल 14 ) लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था़ इन लोगों को कोतवाली और महिला थाना में रखा गया था़ डीएसपी अजीत कुमार विमल के अनुसार सबको पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है़ डीएसपी ने बताया कि इस मामले में 300 अज्ञात लोगाें पर सुखदेवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़
फुटेज खंंगाल रही पुलिस
डीएसपी ने बताया कि पुलिस वीडियो फुटेज,सीसीटीवी कैमरा का फुटेज व फोटोग्राफ देख रही है, उसमें जो भी लोग चिह्नित होंगे, उन्हेें गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा़ इधर सुखदेवनगर थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिकी दंगा फैलाने, सरकारी कामकाज में बाधा डालने, जानलेवा हमला करने सहित अन्य धाराओं के तहत दर्ज की गयी है.
भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया गया. चार राउंड फायरिंग की बात अभी साफ नहीं हो सकी है़ सिटी एसपी को रिपोर्ट देने को कहा गया है़ उनकी रिपोर्ट आने की बाद ही फायरिंग के संबंध में कुछ कहा जा सकता है़
अनीश गुप्ता, एसएसपी, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें