Advertisement
रांची : 3.50 लाख की सुपारी दे प्रेमिका के भाई ने करायी थी राकेश की हत्या
पिंटू दुबे है गिरोह का सरगना रांची : ऑटोमोबाइल इंजीनियर राकेश यादव की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. हत्या में शामिल एक शूटर हिमांशु दुबे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह गढ़वा जिला के कांडी थाना क्षेत्र के बलियारी गांव निवासी कृष्ण कुमार दुबे का पुत्र है. वर्तमान में वह […]
पिंटू दुबे है गिरोह का सरगना
रांची : ऑटोमोबाइल इंजीनियर राकेश यादव की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. हत्या में शामिल एक शूटर हिमांशु दुबे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह गढ़वा जिला के कांडी थाना क्षेत्र के बलियारी गांव निवासी कृष्ण कुमार दुबे का पुत्र है. वर्तमान में वह गढ़वा जिला के चिनिया रोड, पिपरकला वार्ड-12 में रह रहा था.
उसने पुलिस को बताया कि गढ़वा निवासी ठेकेदार व जमीन कारोबारी संजय पांडेय की बहन लालपुर में एक संस्थान में पढ़ती है. उसी से राकेश कुमार यादव का प्रेम-प्रसंग चल रहा था, लेकिन संजय पांडेय को यह पसंद नहीं था. इसलिए उसने संजय पांडेय की हत्या करा दी.
इसके लिए उसने 3़ 50 लाख रुपये की सुपारी गढ़वा के अपराधी और इस गिरोह के सरगना पिंटू दुबे को दिया था. इस हत्याकांड में गढ़वा के पिंटू दुबे, हिमांशु दुबे सहित गढ़वा के तीन व उत्तरप्रदेश के दो अपराधी शामिल हैं. हत्या के दौरान सभी अपराधी के पास हथियार थे.
यह जानकारी एसएसपी अनीश गुप्ता ने अपराधी के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पत्रकारों को दी़ वे रविवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. मौके पर सिटी एसपी अमन कुमार व कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल भी मौजूद थे़ गौरतलब है कि गत 24 अगस्त को रातू रोड दुर्गा मंदिर के पीछे ऑटो मोबाइल इंजीनियर राकेश कुमार यादव की गोली मार हत्या कर दी गयी थी.
भारी मात्रा में हथियार बरामद : हिमांशु के पास से पुलिस ने दो पिस्टल (7.65 एमएम), दो कट्टा, चार मैगजीन (जिसमें पिस्टल की 21 गोली लोड है), कट्टा की पांच गोली, एक कट्टा मेें गोली का खोखा फंसा हुअा व छुपाकर रखे गये ब्लू रंग का पिट्ठू आदि बरामद किया है़
ठेकेदार संजय पांडेय को रिमांड पर लेगी पुलिस
ठेकेदार व जमीन कारोबारी संजय पांडेय अभी जेल में है. राकेश की हत्या के एक सप्ताह पहले उनलोगों ने मांडर में एक योजना के तहत गोली चलवायी थी, जिसमें उसका चालक घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए मेडिका में भर्ती कराया गया था. पुलिस ने इस मामले में संजय पांडेय, अपराधी बिट्टू मिश्रा व अन्य पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस संजय पांडेय को रिमांड पर लेगी़
रेकी के लिए आर्यपुरी में शूटर हिमांशु ने राकेश के अपार्टमेंट में ही लिया था फ्लैट
हिमांशु दुबे ने राकेश कुमार यादव की रेकी के लिए रातू रोड के आर्यपुरी स्थित योग गिरी अपार्टमेंट में सुबोध कुमार के नाम से फ्लैट लिया था. इसी अपार्टमेंट में राकेश कुमार यादव भी रहते थे. मकान मालिक को उसने बताया था कि वह प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए आया है. जांच में यह भी पता चला कि सुबोध कुमार के नाम से जो आधार कार्ड है, वह फर्जी है. उसके कमरे में एक भी किताब नहीं मिली. उसके कमरे से दो चादर व गद्दा मिला.
अपराधियों ने ललगुटुवा सरकारी स्कूल के पास लिया था किराये में मकान
दलादली के ललगुटुवा में सरकारी स्कूल के समीप अपराधियों ने एक माह पूर्व किराये का मकान लिया था. हत्या के दिन दलादली चौक पर दो अपाचे बाइक तैयार रखी गयी थी. सभी अपराधी वहां से आर्यपुरी स्थित घटनास्थल पर पहुंचे और राकेश यादव पर गोलियां चलायी. हत्या करने के बाद सभी अपराधी वापस दलादली पहुंचे और ऑटो व बस से फरार हो गये़
संजय पांडेय व राकेश यादव के बीच हुई थी मारपीट
हिमांशु के अनुसार संजय पांडेय ने अप्रैल-मई में राकेश को कहा था कि वह उसकी बहन से काेई रिश्ता नहीं रखे. जब राकेश ने उसकी बात नहीं मानी, तो मोरहाबादी में राकेश यादव के साथ संजय पांडेय व अन्य लोगों ने मारपीट की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement