22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : हिरासत में लिये गये 15 संदिग्धों को पुलिस ने छोड़ा

रांची : मुख्यमंत्री आवास के समीप न्यू पुलिस लाइन गेट पर सात सितंबर की रात हुई बैजनाथ दास उर्फ बुधु दास हत्याकांड में पुलिस ने हिरासत में लिये 15 संदिग्धों को पूछताछ के बाद शनिवार को छोड़ दिया. पुलिस को अब कुछ दूसरे नये संदिग्धों के बारे में जानकारी मिली है. इनकी तलाश में पुलिस […]

रांची : मुख्यमंत्री आवास के समीप न्यू पुलिस लाइन गेट पर सात सितंबर की रात हुई बैजनाथ दास उर्फ बुधु दास हत्याकांड में पुलिस ने हिरासत में लिये 15 संदिग्धों को पूछताछ के बाद शनिवार को छोड़ दिया. पुलिस को अब कुछ दूसरे नये संदिग्धों के बारे में जानकारी मिली है.
इनकी तलाश में पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. खबर लिखे जाने तक पुलिस ने हत्याकांड में शामिल किसी अपराधी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार छोड़े गये कुछ लोग अभी भी संदेह के घेरे में हैं. उल्लेखनीय है कि इस हत्याकांड में पुलिस को सबसे ज्यादा संदेह एसपीओ का काम कर चुके बबलू कुम्हार और धनंजय मुंडा पर था, क्योंकि बबलू कुम्हार के साथ बैजनाथ दास का कई बातों को लेकर विवाद था. बबलू के साथ धनंजय भी संपर्क में था, इसलिए पुलिस ने दोनों से जुड़े फागू, संतोष पाठक सहित 15 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. पुलिस को जब इनकी संलिप्तता के बारे में कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले, तब पुलिस ने इन्हें छोड़ दिया. आरंभिक जांच में पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि संतोष पाठक ने नक्सलियों के लिए काम कर चुके फागू मुंडा और बबलू कुम्हार के जरिये बुधु दास की हत्या की सुपारी 10 लाख में तय कर शूटरों की व्यवस्था की थी. लेकिन जांच में इस बिंदु पर पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पायी.
कहीं इन वजहों से तो पुलिस ठोस नतीजे पर पहुंच नहीं रही
हिरासत में लिये गये अधिकांश लोग पुलिस के लिए काम कर चुके हैं. वे जानते हैं कि अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस कैसे काम करती है़
हिरासत में लिये गये लोगों के खिलाफ तकनीकी जांच में साक्ष्य नहीं मिले. क्योंकि ये अच्छी तरह से जानते हैं कि पुलिस मोबाइल नंबर से साक्ष्य जुटाती है. इसलिए संभव है कि संदिग्ध ने घटना के दौरान मोबाइल दूसरे स्थान पर रख दिया हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें