7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : पूर्व विधायक तारा गुप्ता पर बिजली चोरी के आरोप में नौ लाख का जुर्माना

रांची : रातू रोड इंद्रपुरी स्थित पूर्व विधायक तारा गुप्ता के आवास में बिजली की चोरी पकड़ी गयी. उन पर नौ लाख 22 हजार 484 रुपये का जुर्माना किया गया. रातू रोड के सहायक विद्युत अभियंता जेएनके सिंह के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया था़ श्री सिंह ने इस संबंध में सुखदेव नगर थाना […]

रांची : रातू रोड इंद्रपुरी स्थित पूर्व विधायक तारा गुप्ता के आवास में बिजली की चोरी पकड़ी गयी. उन पर नौ लाख 22 हजार 484 रुपये का जुर्माना किया गया. रातू रोड के सहायक विद्युत अभियंता जेएनके सिंह के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया था़ श्री सिंह ने इस संबंध में सुखदेव नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में लिखा गया है कि इंद्रपुरी, मेन रोड बिड़ला मैदान के समीप तारा गुप्ता के आवासीय परिसर की जांच की गयी. जांच में पाया गया कि यहां विद्युत संबंध नंबर 1046 से मीटर बाइपास कर 20 फ्लैटों में बिजली का अवैध उपयोग किया जा रहा है.
इसके अतिरिक्त विद्युत संबंध नंबर 1404 से भी मीटर बाइपास कर 13 फ्लैटों में अवैध बिजली का उपयोग किया जा रहा था. संबंध नंबर 850 की बिजली पूर्व में ही काट दी गयी थी. इसके बावजूद मेन एलटी लाइन से हुकिंग कर बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा था. इन तीनों विद्युत संबंध नंबर को मिला कर कुल नौ लाख 22 हजार 484 रुपये का जुर्माना किया गया.
छापेमारी दल ने सुखदेव नगर शिबू चौक के समीप वेद प्रकाश बुद्धराजा को भी घर में हुकिंग कर बिजली चोरी करते पकड़ा. इनके ऊपर 20 हजार रुपये का जुर्माना किया गया और प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इस दल ने मधुकम स्थित जतराटांड़ निवासी मंजू टोप्पो के आवास में भी मीटर बाइपास कर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा . इन पर 10 हजार जुर्माना किया गया अौर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें