21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 सितंबर से दो अक्तूबर तक बूथ स्तर पर स्वच्छता अभियान चलायेंगे भाजपा कार्यकर्ता

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को देशवासियों से स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान करेंगे़ भाजपा नेता और कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के आह्वान पर इस अभियान में जुटेंगे़ स्वच्छता ही सेवा है, नाम से चलनेवाले अभियान को बूथ स्तर तक ले जाने की योजना है़ भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने बुधवार को पत्रकारों को बताया […]

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को देशवासियों से स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान करेंगे़ भाजपा नेता और कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के आह्वान पर इस अभियान में जुटेंगे़ स्वच्छता ही सेवा है, नाम से चलनेवाले अभियान को बूथ स्तर तक ले जाने की योजना है़ भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि 15 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलनेवाले इस अभियान में पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता जुटेंगे़ गरीबों की बस्ती से लेकर आदिवासी, दलित बाहुल्य इलाके में अभियान चलाया जायेगा़ कार्यकर्ता हर दिन एक घंटे सफाई अभियान में देंगे़ श्री गिलुवा पार्टी के भावी कार्यक्रमों की जानकारी दे रहे थे़

मौके पर प्रदेश के महामंत्री दीपक प्रकाश, प्रवक्ता जेबी तुबिद और मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक भी मौजूद थे़ 25 सितंबर दीनदयाल उपाध्याय की जयंती तक राज्य के प्रखंडों में गरीबों की स्वास्थ्य जांच की जायेगी़ कार्यकर्ता उनके घर तक पहुंचेेंगे़ उन्होंने बताया कि 16 सितंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के एक महीने हो रहे है़ं इस दिन को पार्टी काव्यांजलि के रूप में मनायेगी़ विधानसभा स्तर पर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा़ श्री गिलुवा ने बताया कि 23 सितंबर को प्रधानमंत्री झारखंड आ रहे है़ं दुनिया की सबसे बड़ी योजना आयुष्मान भारत की शुरुआत झारखंड से करेंगे़ प्रभात तारा मैदान में सरकारी कार्यक्रम का आयोजन होगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें